Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tripti Dimri: कौन हैं तृप्ति डिमरी ? जिन्होंने एनिमल में रणबीर कपूर संग इटीमेट सीन देकर उड़ाए सबके होश

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 12:20 PM (IST)

    Who is Tripti Dimri? एनिमल (Animal) की रिलीज से पहले तृप्ति डिमरी का नाम कहीं सुनाई नहीं दे रहा था लेकिन रिलीज के बाद से एक्ट्रेस लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म में उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ इंटीमेट सीन देकर पर्दे पर आग लगा दी। एनिमल में तृप्ति के न्यूड सीन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी।

    Hero Image
    कौन हैं एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ? (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। थिएटर्स में फिल्म के शो हाउसफुल जा रहे हैं। एनिमल को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियां लीड एक्टर रणबीर कपूर ने बटोरी, लेकिन उनके अलावा एक और स्टार ने लाइम लूटी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ तृप्ति डिमरी भी शामिल हैं। फिल्म में दोनों एक्ट्रेस रणबीर के लव इंट्रेस्ट के तौर पर नजर आईं।

    यह भी पढ़ें- Animal Box Office Day 4: मंडे टेस्ट में बीस्ट बनी रणबीर कपूर की एनिमल, जवान- पठान और गदर 2 सबका तोड़ा रिकॉर्ड

    इंटीमेट सीन पर मचा हल्ला

    एनिमल की रिलीज से पहले तृप्ति डिमरी का नाम कहीं सुनाई नहीं दे रहा था, लेकिन रिलीज के बाद से एक्ट्रेस लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन देकर पर्दे पर आग लगा दी। एनिमल में तृप्ति के न्यूड सीन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी।

    एनिमल में तृप्ति का किरदार

    एनिमल में तृप्ति डिमरी ने जोया का किरदार निभाया है। फिल्म में वो विलेन अबरार हक (बॉबी देओल) की तरफ से रणविजय सिंह (रणबीर कपूर) को खत्म करने के लिए जाती है, लेकिन इस लड़ाई में जोया, रणविजय को अपना दिल दे बैठती है।

    एनिमल ने रातों- रात बनाया स्टार

    एनिमल में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी अपना पूरा कमाल दिखाती है और यही वजह है कि सालों से इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही, तृप्ति डिमरी को एक फिल्म ने रातों-रात स्टार बना दिया है।  

    कहां से हैं तृप्ति डिमरी ?

    23 फरवरी, 1994 को जन्मी तृप्ति डिमरी उत्तराखंड की रहने वाली हैं। एक्ट्रेस पिछले लंबे वक्त से बॉलीवुड से जुड़ी हुई है। तृप्ति अक्सर स्टार किड्स के साथ पार्टी करते हुए नजर आती है।

    यह भी पढ़ें- Animal: एनिमल की ट्रोलिंग पर बॉबी देओल ने दिया करारा जवाब, कहा- 'सबको पसंद आए, ऐसी फिल्म बनाना है मुश्किल'

    तृप्ति का बॉलीवुड में डेब्यू

    तृप्ति डिमरी के बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो उन्होंने फिल्म पोस्टर ब्वॉयज (2017) के साथ करियर की शुरुआत की थी। एनिमल की तरह इस फिल्म में भी उनके साथ बॉबी देओल थे। इसके एक्ट्र्रेस ने तब लोगों का ध्यान खींचा, जब वो नेटफ्लिक्स की फिल्म बुलबुल में नजर आईं। इसके अलावा तृप्ति हाल ही में फिल्म कला को लेकर सुर्खियों में आई थीं।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Triptii Dimri (@tripti_dimri)