Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal: रणबीर कपूर-तृप्ति डिमरी के बूट लिकिंग सीन पर संदीप रेड्डी का बचाव, कहा- इसमें कुछ भी महिला विरोधी नहीं

    Animal Movie Boot Licking Scene एनिमल के बूट लिकिंग सीन को लेकर इतना विवाद हुआ कि डायरेक्टर को इस पर बात करनी पड़ गई। उन्होंने बताया कि दर्शकों ने इसे महिला विरोधी सीन के तौर पर लिया जबकि इसे कुछ और एंगल को दिमाग में रखकर शूट किया गया था। संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल के साथ- साथ इसके सिक्वेल एनिमल पार्क को लेकर भी बात की।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 20 Dec 2023 11:19 AM (IST)
    Hero Image
    रणबीर कपूर-तृप्ति डिमरी के बूट लिकिंग सीन पर संदीप रेड्डी का बचाव, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एनिमल की सफलता के बीच फिल्म लगातार विवाद का हिस्सा भी रही है। फिल्म के कई सीन और डायलॉग्स ने दर्शकों के एक समूह को भड़का दिया। एनिमल को मिसोजिनिस्ट समेत कई टैग भी दिए गए। फिल्म में एक बूट लिकिंग सीन भी है, जिसे लेकर सबसे ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी हुई। अब इस सीन की डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बचाव किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनिमल के बूट लिकिंग सीन को लेकर इतना विवाद हुआ कि डायरेक्टर को इस पर बात करनी पड़ गई। उन्होंने बताया कि दर्शकों ने इसे महिला विरोधी सीन के तौर पर लिया, जबकि इसे कुछ और एंगल को दिमाग में रखकर  शूट किया गया था।

    यह भी पढ़ें- Animal: तृप्ति डिमरी ने बताया रणबीर कपूर संग कैसे शूट हुआ था चर्चित इंटीमेट सीन, कमरे में सिर्फ 4 लोग थे मौजूद

    एनिमल पार्क में तृप्ति डिमरी

    संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल के साथ- साथ इसके सिक्वेल एनिमल पार्क को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि अगले पार्ट में जोया और रणविजय के लव एंगल को और एक्सप्लोर किया जाएगा। इसके साथ ही एनिमल पार्क में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के बीच एक बार फिर रोमांस देखने को मिलेगा।

    बूट लिकिंग सीन को बताया इमोशनल

    एनिमल के बूट लिकिंग सीन पर बात करते हुए संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि ये एक इमोशनल सीन था, लेकिन दर्शकों ने इसे कुछ और ही समझ गया। डायरेक्टर ने सीन को समझाते हुए कहा कि रणविजय इस सीन में उलझन में है, क्योंकि कहीं न कहीं जोया के साथ कनेक्ट हो गया है और उसे इस बात का पता भी नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Animal Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' का कहर, 800 करोड़ के करीब पहुंची रणबीर कपूर की फिल्म

    क्या बोले डायरेक्टर ?

    रणविजय पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। ऐसे में जोया के साथ उसका जुड़ाव उसे परेशान कर रहा है। फिल्म के इस सीन में जोया जब रणविजय को प्रपोज करती है, तो वो उखड़ जाता है और गुस्से में जोया को जूता चाटने के लिए कहता है।

    महिला विरोधी नहीं है सीन

    संदीप रेड्डी वांगा ने आगे कहा कि ये सीन रणविजय के इमोशन और गुस्से का रिएक्शन है। इसमें कुछ भी महिला को विरोधी होने जैसा नहीं है, लेकिन दर्शकों ने इस सीन को एक अलग एंगल में ले लिया।