Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal का 'बिग पेल्विस' डायलॉग दर्शकों को गंदा लगने पर संदीप रेड्डी का जवाब, कहा- 'मैं बस शॉक देना चाहता था'

    Animal Director Sandeep Reddy Vanga एनिमल में रणबीर कपूर का किरदार रणविजय बिग पेल्विस लाइन रश्मिका मंदाना (गीतांजलि) से प्रपोज करने के लिए बोलते हैं। फिल्म की इस लाइन पर भी विवाद हुआ था। दर्शकों को फिल्म की बिग पेल्विस लाइन भद्दी लगी थी। वहीं अब संदीप रेड्डी वांगा ने इस पर रिएक्ट किया है और सीन को एक्सप्लेन किया है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 20 Dec 2023 01:11 PM (IST)
    Hero Image
    Animal Director Sandeep Reddy Vanga, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एमिनल के डायलॉग्स को लेकर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई। फिल्म में कई ऐसी लाइन्स है, जिन्हें सुनकर दर्शकों का दिमाग खराब हो गया। इनमें एक बिग पेल्विस लाइन भी है, जो रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना से बोलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनिमल में रणबीर कपूर का किरदार रणविजय बिग पेल्विस लाइन रश्मिका मंदाना (गीतांजलि) से प्रपोज करने के लिए बोलते हैं। फिल्म की इस लाइन को लेकर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि उन्होंने सदियों से चली आ रही लाइन 'आई लव यू' (I Love You) को 'यू हैव बिग पेल्विस' (You Have Big Pelvis) लाइन से रिप्लेस कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Animal: रणबीर कपूर-तृप्ति डिमरी के बूट लिकिंग सीन पर संदीप रेड्डी का बचाव, कहा- इसमें कुछ भी महिला विरोधी नहीं

    संदीप ने समझाया सीन

    एनिमल के कॉन्ट्रोवर्शियल डायलॉग पर संदीप रेड्डी वांगा ने गैलाटा प्लस से बातचीत की। उन्होंने बताया कि रणबीर का किरदार सीन में सीधे तौर पर रश्मिका मंदाना के सामने अपनी फीलिंग्स को बयां क्यों नहीं कर सका। डायरेक्टर ने कहा, “वो उसे समझाने के लिए एक अलग रास्ता अपनाने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि ये लड़की की सगाई का दिन है और दोनों कॉन्टैक्ट में नहीं थे। रणविजय फीलिंग्स के साथ आता है और कहता है- 'गीतांजलि सुनो, मुझे तुम्हारी बिग पेल्विस (श्रोणि) बहुत पसंद है।' वो एक थ्योरी को समझाने की कोशिश कर रहा है, जो किरदार और टाइटल से जुड़ा हुआ है। दर्शक जब फिल्म में ये सीन देखते हैं, तो उन्हें ऐसा नहीं लगता कि रणविजय किसी थ्योरी के बारे में बात कर रहा है।"

    संदीप ने अचानक बदला फैसला

    संदीप रेड्डी ने रणविजय और गीतांजलि के प्रपोज करने वाले सीन के बारे में बताया कि पहले वो इसे किसी और तरह से शूट करना चाहते थे, लेकिन बाद में उन्होंने दर्शकों एक और झटका देने की सोची। उन्होंने कहा, "मैंने सोचा इस सीन में रणविजय फूल की पंखुड़ियों से खेल रहा होता है, फिर वो गीतांजलि के पैर पर हाथ रख देता है, लेकिन शूटिंग के दिन मेरा मन बदल गया। मैंने सीन के बारे में सोचा कि गीतांजलि दूर जा रही है, रणविजय जानता था कि अगर उसने अब कुछ नहीं कहा, तो हमेशा के लिए चली जाएगी। ऐसे में रणविजय कैसे कहेगा कि मैं अपना फ्यूचर तुम्हारे साथ देखता हूं। मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।"

    यह भी पढ़ें- Animal: तृप्ति डिमरी ने बताया रणबीर कपूर संग कैसे शूट हुआ था चर्चित इंटीमेट सीन, कमरे में सिर्फ 4 लोग थे मौजूद

    सीन में कुछ नहीं भद्दा

    सीन के बारे में बात करते हुए संदीप ने कहा, "मुझे लगा ऐसी सेच्युशन में लड़के एकदम अलग तरह से बिहेव करते हैं। आप कहना कुछ चाहते हैं और कह कुछ और देते हैं, इसलिए उसे नहीं पता कि आखिर कहना क्या है। यही चीज रणबीर को भी बताई गई। रणविजय को नहीं पता कि क्या कहना है और वो कह देता है- गीतांजलि तुम्हारे पास बड़े पेल्विस है। वो वजह बताता है और कहता है कि मैं तुम्हारे साथ अपना फ्यूचर देख रहा हूं कि हम शादी कर लेंगे और हमारे बच्चे होंगे। मुझे लगता ये एक तारीफ है। मैंने कभी नहीं सोचा...आपको ये गंदा कैसे लग गया।"