Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सब माइनस...', बेटा में Madhuri Dixit की कास्टिंग से नाखुश थे Anil Kapoor, इस हीरोइन संग फरमाना चाहते थे इश्क

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 04:33 PM (IST)

    Anil Kapoor की सुपरहिट फिल्मों में एक नाम बेटा का भी है जिसमें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) लीड रोल में थीं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था और उनकी मूवी हिट भी हुई थी। मगर क्या आपको पता है कि पहले माधुरी को फिल्म में कास्ट नहीं किया गया था और ना ही अनिल कपूर उनके फिल्म में आने से खुश थे।

    Hero Image
    अनिल कपूर की बेटा मूवी के लिए माधुरी नहीं थीं पहली पसंद। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बात 90 दशक की है, जब मोहब्बत और कसम का निर्माण कर चुके प्रोड्यूसर इंद्र कुमार ने निर्माता से निर्देशक बनने का फैसला लिया। वह अपनी पहली फिल्म अनिल कपूर के साथ करना चाहते थे जो उनके खास दोस्त थे। उन्होंने कहानी भी सोच ली थी और टाइटल रखा था बेटा (Beta 1992)। यहां तक कि अभिनेता ने भी फिल्म करने के लिए हामी भर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब इंद्र कुमार बेटा मूवी बना रहे थे, उस वक्त अनिल कपूर एक बड़े स्टार बन गए थे। उनके पास एक के बाद एक फिल्में थीं, जिनको उन्होंने पहले ही डेट्स दे दी थीं। ऐसे में इंद्र के लिए उनके पास डेट्स नहीं बची थीं। बाद में अभिनेता ने उन्हें सुझाव दिया कि उन्हें पहले कोई और छोटी-मोटी फिल्म करनी चाहिए, तब वह बेटा बनाएं।ॉ

    हीरोइन की कास्टिंग से खुश नहीं थे अनिल कपूर

    इंद्र ने अनिल कपूर की बात मानी और दिल (1990) बनाई जिसमें माधुरी दीक्षित और आमिर खान लीड रोल में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और दोनों स्टार्स चमक गए। अनिल कपूर भी खुश हो गए कि चलो अब उन्हें एक हिट डायरेक्टर के साथ काम करना होगा। मगर दिल की रिलीज से पहले अनिल कपूर इंद्र पर बहुत नाराज हुए थे और इसके पीछे की वजह माधुरी दीक्षित थीं।

    Madhuri Dixit Anil Kapoor

    Madhuri Dixit and Anil Kapoor in Beta - X

    इस हीरोइन संग करना चाहते थे ऑन-स्क्रीन रोमांस

    दरअसल, आदि ईरानी ने फिल्मीमंत्र मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया है कि अनिल कपूर फिल्म बेटा में माधुरी दीक्षित को नहीं लेना चाहते थे। दिल की रिलीज से पहले ही इंद्र ने माधुरी को कास्ट कर लिया था, उस वक्त वह बहुत बड़ी स्टार नहीं थीं। दूसरी ओर अनिल अपने साथ लीड रोल में श्रीदेवी को चाहते थे, लेकिन इंद्र जैसे नए डायरेक्टर के साथ वह काम नहीं करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने इसे ठुकरा दिया था और बाद में डायरेक्टर ने माधुरी को कास्ट कर लिया।

    यह भी पढ़ें- Akshaye Khanna नहीं, ये बॉलीवुड हीरो था Chhaava में औरंगजेब के किरदार के लिए पहली पसंद!

    Madhuri Dixit and Anil Kapoor in Beta - X

    डायरेक्टर पर भड़क गए थे अनिल कपूर

    माधुरी की कास्टिंग से अनिल कपूर बहुत नाराज हुए थे। इस बारे में आदि ईरानी ने बताया, "तो अनिल ने कहा, 'श्रीदेवी ने मना कर दिया तो बड़ी हीरोइन को साइन करने की बजाय आप माधुरी दीक्षित को साइन कर रहे हैं। आपकी फिल्म में सब कुछ माइनस होता है।’ लेकिन बेटा के लिए सभी माइनस प्लस साबित हुए।"

    यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit की शादी होने से बुरी तरह से टूट गया था ये एक्टर, कहा - 'मेरे लिए इसके आगे कुछ नहीं'