Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhuri Dixit की इस हरकत से चिढ़कर Govinda ने उनके साथ काम करने से किया था इनकार, Rajesh Khanna बने थे पीसमेकर

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 10:54 PM (IST)

    90 के दशक में गोविंदा का बॉलीवुड में सिक्का बोलता था। उनके पास 30 से 40 फिल्मों के ऑफर रहते थे। शायद ही कोई एक्ट्रेस है जो उनके साथ फिल्म का ऑफर ठुकरा पाए। रानी मुखर्जी से लेकर दिव्या भारती सहित कई एक्ट्रेसेज के साथ काम कर चुके गोविंदा माधुरी दीक्षित की हरकत से इतना चिढ़ गए थे कि उन्होंने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था।

    Hero Image
    राजेश खन्ना ने सुलझाया था गोविंदा और माधुरी दीक्षित का झगड़ा/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हद कर दी आपने से लेकर कुली नंबर 1, आंटी नंबर 1, राजा बाबू, हम, आंखें, बड़े मियां छोटे मियां सहित कई यादगार फिल्में देने वाले अभिनेता गोविंदा 90 के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं से एक है। 90 के दशक में उन्हें हिट मशीन माना जाता था। रवीना टंडन से लेकर महिमा चौधरी, रानी मुखर्जी और नीलम कोठारी सहित जिस भी एक्ट्रेस ने उनके साथ काम किया, उसके करियर ने उस दौरान ऊंचाइयों को छुआ। डायरेक्टर डेविड धवन तो उनके बिना कोई फिल्म बनाने के बारे में सोचते भी नहीं थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माधुरी दीक्षित की कामयाबी में कहीं न कहीं गोविंदा का बहुत बड़ा हाथ रहा है। दोनों ने साथ में पाप का अंत, महासंग्राम, इज्जतदार और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्मों में काम किया और सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। हालांकि, एक समय ऐसा आया जब माधुरी दीक्षित की एक हरकत के कारण गोविंदा को ये लगा कि एक्ट्रेस ने उन्हें धोखा दिया है, उसके बाद गोविंदा ने उनके साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया और कभी काम न करने की कसम खाई। हालांकि, उस दौरान दोनों के झगड़े को सुलझाने का जिम्मा राजेश खन्ना ने उठाया। माधुरी दीक्षित से किस बात को लेकर खफा हुए थे गोविंदा, नीचे पढ़ें बॉलीवुड का ये थ्रो-बैक किस्सा: 

    माधुरी दीक्षित से इस कारण नाराज हुए थे गोविंदा

    ऐसा कहा जाता है कि जब माधुरी दीक्षित इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं, तो गोविंदा ने उनके करियर में एक्ट्रेस का काफी साथ दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धक-धक गर्ल को साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म 'सदा सुहागन' ऑफर की गई थी, जिसमें रेखा-जितेंद्र और गोविंदा मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में उन्हें गोविंदा के अपोजिट रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उसी दौरान एक्ट्रेस की मुलाकात बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई से हुई थी।

    यह भी पढ़ें: अगर तब रिजेक्ट ना की होती फिल्म तो आज भी बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 होते Govinda, यहीं से शुरू हुआ बुरा वक्त

    माधुरी दीक्षित को देखकर सुभाष घई ने उन्हें साल 1987 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'उत्तर दक्षिण' में मेन लीड ऑफर किया। उत्तर दक्षिण में जैकी श्रॉफ और रजनीकांत ने मुख्य अभिनेता के तौर पर काम किया था। सुभाष घई उस समय का जाना-माना नाम थे, ऐसे में माधुरी दीक्षित ने गोविंदा की फिल्म 'सदा सुहागन' का ऑफर ठुकरा दिया और उत्तर दक्षिण में काम किया।

    Photo Credit- Instagram 

    माधुरी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और सदा सुहागन सुपर डुपर हिट हुई।  हालांकि, उनके ऐसा करने से गोविंदा को बहुत ठेस पहुंची थी और गोविंदा ने ये ठान लिया था कि वह उनके साथ कभी भी काम नहीं करेंगे। 

    राजेश खन्ना के समझाने के बाद माधुरी संग काम करने को हुए तैयार

    इसके बाद साल 1989 में फिर एक बार माधुरी दीक्षित को फिल्म 'पाप का अंत' में गोविंदा के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन इस बार गोविंदा तैयार नहीं हुए। विजय रेड्डी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजेश खन्ना और हेमा मालिनी ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। 

    Photo Credit- Imdb

    रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा ने अपने निर्देशक विजय रेड्डी को ये साफ शब्दों में कह दिया था कि या तो माधुरी दीक्षित इस फिल्म में काम करेंगी या फिर वह इस फिल्म का हिस्सा होंगे। जब गोविंदा निर्देशक की बात भी सुनने को तैयार नहीं हुए, तो हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को बीच में आना पड़ा। गोविंदा राजेश खन्ना की बहुत ज्यादा इज्जत करते थे, इसलिए वह उनकी बात को नहीं टाल सके और उन्होंने माधुरी के साथ काम करने के लिए हामी भर दी। पाप का अंत बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था। 

    यह भी पढ़ें: Govinda का इन फिल्मों में दिखाया गया है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन से किया था हैरान