Govinda का इन फिल्मों में दिखाया गया है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन से किया था हैरान
सिनेमा जगत में देखने के लिए कई सारी फिल्में हैं। दर्शकों के मनोरंजन के लिए ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों में हर तरह की फिल्मों के प्रसारण हुआ है। इन दिनों गोविंदा चर्चा में बने हुए हैं तो क्यों न आज उनकी फिल्मों की बात की जाए। आज हम आपको अभिनेता की उन मूवीज के बारे में बताने वाले हैं जिसमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी दिखाई गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। खबरें आ रही थीं कि दोनों शादी के कई साल बाद तलाक ले सकते हैं मगर अभिनेता ने खबरों को गलत बताया है। गोविंदा इस वक्त अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस बीच अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अभिनेता की कॉमेडी फिल्मों को बड़ी पसंद से देखा करते थे तो ये खबर आपके लिए ही है।
आज हम आपको गोविंदा की मूवीज के बारे में बताएंगे जिसमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी को दिखाया है और कमाल की बात ये है कि इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई से नए रिकॉर्ड बनाए थे।
क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता
इस लिस्ट में पहला नाम ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ का है। ये साल 2001 में रिलीज हुई कॉमेडी मूवी थी। इस फिल्म में गोविंदा, सुष्मिता सेन, रंभा, अनुपम खेर, सतीश कौशिक जैसे कलाकारों को देखा गया था। फिल्म में गोविंदा वकील राज मल्होत्रा के रोल में नजर आए थे जिसे हर बात पर झूठ बोलने की आदत होती है।
Photo Credit- X
वो झूठ बोलकर आलीशान लाइफस्टाइल तो पा लेता है मगर आगे उसे इसी झूठ के कारण कई परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है। फिल्म में राज की शादी होने के बाद भी एक लड़की के साथ अफेयर हो जाता है जिसके बाद उसकी जिंदगी में बवाल मचना शुरू हो जाता है।
आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया
‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ तो आप में से कई लोगों को याद होगी। इस फिल्में में कई कलाकार एक साथ नजर आए थे। फिल्म की कहानी आम आदमी के जिंदगी को दिखाती है। कॉमेडी के साथ मूवी मे ढेर सारा ड्रामा का भरपूर डोज होता है। मूवी में तीन आदमी शादीशुदा होते हुए भी अफेयर के चक्कर में पड़ जाते हैं। कर्ज में डूबने के कारण तीन दोस्तों का घर टूटने लगता है।
Photo Credit- X
गोविंदा ने फिल्म में एक ऐसे आदमी का किरदार निभाया था जो घर में काम करता है उसकी पत्नी बाहर काम करती है। फिल्म को उस वक्त 5 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था जिसने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का कारोबार किया था।
ये भी पढ़ें- I Want To Talk के बाद Abhishek Bachchan लेकर आ रहे Be Happy, पोस्टर के साथ हुआ रिलीज डेट का खुलासा
सैंडविच
सैंडविच तो ऐवरग्रीन फिल्मों की लिस्ट में रहने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म में शेर सिंह (गोविंदा) अपनी मां और विकलांग बहन के साथ पंजाब में रहता है। काम के सिलसिले में वह शहर चला जाता है जहां वो अपना नाम बदलकर शेखर रख लेता है। वहां वो निशा (रवीना टंडन) से मिलता है और उससे प्यार में पड़ जाता है। इसके बाद कहानी ऐसा मोड़ लेती है कि जल्दबाजी में उसकी दो शादियां हो जाती हैं। कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब गोविंदा का डुप्लीकेट सामने आ जाता है।
Photo Credit- X
साजन चले ससुराल
इनके अलावा गोविंदा की साजन चले ससुराल फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। इस मूवी में भी गोविंदा के किरदार की दो शादियां हो जाती है। उसे दोनों को एक दूसरे से छिपाकर रखना पड़ता है। ये फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में करिश्मा कपूर और तब्बू लीड एक्ट्रेस थीं। फिल्म में दिखाया गया था कि गोविंदा दोनों से शादी कर लेते हैं और बाद में इसका खुलासा होता है। इस फिल्म का बजट 4.50 करोड़ था और इसने 23.27 करोड़ की कमाई की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।