I Want To Talk के बाद Abhishek Bachchan लेकर आ रहे Be Happy, पोस्टर के साथ हुआ रिलीज डेट का खुलासा
अभिषेक बच्चन भले ही पर्दे पर कम नजर आते हो मगर अभिनेता अपने किरदारों के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करते हैं। आखिरी बार उन्हें आई वॉन्ट टू टॉक में देखा गया जिसमें उन्होंने काफी शानदार परफॉर्मेंस दी थी। अब अभिनेता एक और फिल्म के साथ ओटीटी पर वापसी करने वाले हैं। इस फिल्म में वो एक सिंगर फादर का रोल प्ले करने वाले हैं जिसका पहला पोस्टर सामने आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Abhishek Bachchan New Movie: अभिषेक बच्चन प्राइम वीडियो पर अपनी नई फिल्म के साथ फैंस के लिए एक नई कहानी लेकर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ नोरा फतेही और चाइल्ट आर्टिस्ट इनायत वर्मा नजर आने वाली हैं। मूवी के जरिए ऑडियंस को एक पिता और बेटी का अनोखा रिश्ता दिखाया जाने वाला है। अभिनेता ने इससे पहले भी जो फिल्म की थी उसकी कहानी भी ऐसी ही रिश्तों पर आधारित थी।
पोस्टर के साथ रिलीज डेट का ऐलान
प्राइम वीडियो ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमें अभिषेक बच्चन के साथ पोस्टर में इनायत वर्मा बैठी हुई हैं। इसके अलावा पोस्टर को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि फिल्म में नोरा फतेही भी अहम भूमिका निभाने वाली हैं। इसके अलावा प्राइम वीडियो ने फिल्म की पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वाए वरी, वेन यू कैन बी हैप्पी, बी हैप्पी- 14 मार्च।' अभिषेक बच्चन और इनायत के अलावा मूवी में नास्सर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी सहायक भूमिकाओं में दिखाई देने वाला है।

Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- सेट पर Rahul Bose के साथ हुई थी बदसलूकी, सड़क किनारे बैठने पर मजबूर हो गया था एक्टर
फिल्म को लेकर क्या बोले थे निर्देशक
फिल्म के बारे में बात करते हुए मूवी के निर्देशक रेमो डिसूजा ने कहा था, 'लिजेल और मेरे लिए, बी हैप्पी एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो हमारे दिल से जुड़ा हुआ है। ये कहानी म्यूजिक और डांस के रास्ते से बेटी और पिता के रिश्ते को सेलिब्रेट करती है। यह एक ऐसा बंधन है जो सार्वभौमिक है और हर संस्कृति से परे है, और हम इसे एक सच्चे, भावनात्मक और प्रेरणादायक तरीके से पर्दे पर दिखाना चाहते हैं।' कपल ने प्राइम वीडियो के साथ इस फिल्म के पर काम करने के अनुभव को काफी शानदार बताया।
.jpg)
Photo Credit- Instagram
अभिषेक बच्चन का आखिरी फिल्म
आखिरी बार अभिनेता शूजित सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक में दिखाई दिए थे। फिल्म अर्जुन सेन की जिंदगी पर आधारित है। उन्होंने अपने रियल लाइफ स्ट्रगल्स के बारे में किताब रेजिंग ए फादर में लिखा है। फिल्म की कहानी अर्जुन (अभिषेक बच्चन) की है, जो शरीर से बीमार है, ऊपर से उसकी बेटी के साथ भी रिश्ता ठीक नहीं है। उसका तलाक भी हो चुका है। वह अपनी जिंदगी में हो रही इतनी सारी परेशानियों से कैसे डील करता है, इसके इर्द-गिर्द आई वॉन्ट टू टॉक की कहानी घूमती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।