Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेट पर Rahul Bose के साथ हुई थी बदसलूकी, सड़क किनारे बैठने पर मजबूर हो गया था एक्टर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 26 Feb 2025 12:21 PM (IST)

    फिल्मों में हीरो बनने का सपना लिए हर साल कई लोग मुंबई पहुंचते हैं। मगर सिल्वर स्क्रीन तक का सफर तय कर पाना हर किसी के नसीब में नहीं होता। आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें फिल्म तो मिली मगर मूवी के दौरान उनके साथ जो बर्ताव हुआ उसे वो आज तक नहीं भूल पाए हैं।

    Hero Image
    डेब्यू फिल्म के सेट पर एक्टर के साथ ऐसा होता था बर्ताव। (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जिनके साथ डेब्यू फिल्म के दौरान अच्छा बर्ताव नहीं किया था। इसके बारे में कई एक्टर्स ने सालों बाद खुलासा किया था। इनमें से एक राहुल बोस भी हैं। जो जल्द ही अपारशक्ति खुराना के साथ बर्लिन में नजर आए थे। राहुल एक बहुत ही बेहतरीन एक्टर हैं और फैंस के दिल में उनकी एक स्पेशल जगह है। राहुल ने हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म के एक्सपीरियंस के बारे में शेयर किया है। जिसे सुनने के बाद आप भी चौंक जाएंगे। राहुल ने बताया कि फिल्म के सेट पर उन्हे बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई लेकिन डायरेक्टर के रिश्तेदार को दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर के अलावा सबको मिलती थी कुर्सी

    इंडिया टुडे के हिंदी साइट को दिए एक इंटरव्यू में राहुल बोसे ने खुलासा किया था, 'मुझे अपनी पहली फिल्म में बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई थी। मैं लीड एक्टर था। मैंने कभी स्ट्रगल नहीं किया। मैं सीधे स्टेज से लीड रोल निभाने चला गया और फिल्म में कोई एक्ट्रेस भी नहीं थी - केवल मैं ही था। अभिनेता ने आगे बताया, 'मुझे सेट पर कभी कुर्सी नहीं दी गई। कभी-कभी मैं सड़क के डिवाइडर या पैरापेट पर बैठ जाता था, जैसे कि कोई समस्या ही नहीं है, लेकिन बाकी लोगों के पास हमेशा कुर्सियां होती थीं। निर्माता, उसकी बहन, उसके चाचा - सभी को कुर्सी मिलती थी, सिवाय मेरे।'

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Mismatched फेम Prajakta Koli ने रचाई शादी, वेडिंग फोटोज में खिलखिलाती नजर आईं एक्ट्रेस

    आखिर में अपने लिए खरीदी कुर्सी

    राहुल बोस ने आगे ये भी बताया कि कुछ दिनों तक ऐसा ट्रीटमेंट झेलने के बाद वो एक रेस्टोरेंट में गए जहां पर फिल्म के सेट वाली कुर्सी का फैंसी वर्जन था। उस समय उसकी कीमत 10 हजार थी, करीब 30 साल पहले लेकिन मैंने अपनी खुद की कुर्सी खरीदी। उस एक्सपीरियंस के बाद से, मैं हमेशा सेट पर अपनी कुर्सी लेकर आता हूं क्योंकि मैं फिर कभी उस अपमान से नहीं गुजरना चाहता। अभिनेता ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। आप में से कई लोगों को अभिनेता बुलबुल में निभाए किरदार से भी जानते होंगे।

    Photo Credit- Instagram

    राहुल बोस के बारे में...

    राहुल ने 6 साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने स्कूल प्ले में लीड रोल निभाया था। जवान होने के बाद राहुल ने द परफेक्ट मर्डर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह एक एक्टर के साथ स्क्रिप्ट राइटर, डायरेक्टर भी हैं। राहुल रग्बी टीम के बड़े चेहरे में शुमार हैं। वह रग्बी के इंटरनेशनल कॉम्पिटीशन का हिस्सा भी रह चुके हैं। यही ही नहीं वह सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान के अंडर में क्रिकेट भी खेल चुके हैं। बॉक्सिंग में भी उनकी अच्छी खासी रुचि है।

    ये भी पढ़ें- इंसान के स्पर्श से बीमार पड़ जाता था अघोरी, प्राइम वीडियो पर देखें 2 घंटे 27 मिनट की सस्पेंस से भरी फिल्म