I Want To Talk on OTT: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर उतरी अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक', कहां देख सकते हैं फिल्म?
जिंदगी के उतार-चढ़ाव को गहराई के साथ दिखाती अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक (I Want To Talk) पिछले साल नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब दो महीने बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया है। फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यूज मिले थे। अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है तो फिक्र करने की जरूरत नहीं है। थिएटर्स रिलीज के दो महीने के अंदर ही यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है।
शूजित सरकार के निर्देशन में बनी आई वॉन्ट टू टॉक 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने लीड रोल निभाया था। मूवी थिएटर्स में तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन जिस किसी ने भी यह फिल्म देखी, उसने इसकी जमकर तारीफ की। फिल्म में अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस को भी खूब सराहा गया था। अब नए साल में फिल्म को ओटीटी पर उतारा गया है।
ओटीटी पर कहां देखें आई वॉन्ट टू टॉक मूवी?
थिएटर रिलीज के करीब 2 महीने बाद आई वॉन्ट टू टॉक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम हो रही है। हालांकि, आपको इस फिल्म को देखने के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि यह फिल्म सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री में उपलब्ध नहीं है। आपको अभिषेक बच्चन की यह फिल्म देखने के लिए पैसे भरने पड़ेंगे। यह अभी रेंट पर रिलीज की गई है। यह फ्री में आप कब देख सकते हैं, अभी इसकी डेट अनाउंस नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें- The Roshans Trailer: नागरथ से रोशन बनने का सफर दिखाएगी डॉक्यूमेंट्री, ट्रेलर हुआ जारी
क्या है फिल्म की कहानी?
शूजित सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक अर्जुन सेन की जिंदगी पर आधारित है। उन्होंने अपने रियल लाइफ स्ट्रगल्स के बारे में किताब रेजिंग ए फादर में लिखा है। फिल्म की कहानी अर्जुन (अभिषेक बच्चन) की है, जो शरीर से बीमार है, ऊपर से उसकी बेटी के साथ भी रिश्ता ठीक नहीं है। उसका तलाक भी हो चुका है। वह अपनी जिंदगी में हो रही इतनी सारी परेशानियों से कैसे डील करता है, इसके इर्द-गिर्द आई वॉन्ट टू टॉक की कहानी घूमती है।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, आई वॉन्ट टू टॉक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मात्र 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
यह भी पढ़ें- Paatal Lok 2 Trailer: लौट आया 'पाताल लोक' परमानेंट निवासी, सस्पेंस से भरपूर धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।