The Roshans Trailer: नागरथ से रोशन बनने का सफर दिखाएगी डॉक्यूमेंट्री, ट्रेलर हुआ जारी
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के परिवार ने हिंदी सिनेमा में कई योगदान दिए हैं। इस पॉपुलर फैमिली की कहानी पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज होगी। इसका नाम है द रोशंस। इसका ट्रेलर (The Roshans Trailer) जारी किया जा चुका है जिसमें कई रोचक जानकारी सामने आई है। ऋतिक ने इस बात का खुलासा भी किया है कि उनका सरनेम रोशन कैसे पड़ा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कपूर, खान और रोशन फैमिली के चर्चे खूब चलते हैं। ऋतिक रोशन के परिवार का भी हिंदी सिनेमा में बड़ा योगदान रहा है। रोशन परिवार की कहानी पर आधारित एक मोस्ट अवेटेड डॉक्यूमेंट्री सीरीज आने वाली है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इसमें तीन पीढ़ियों की कहानी को दिखाया जाएगा। मेकर्स ने एक्साइटमेंट को डबल करते हुए एक दमदार ट्रेलर (The Roshans Trailer) भी जारी कर दिया है।
नेटफ्लिक्स की सीरीज द रोशंस (The Roshans) की मदद से दर्शक राकेश रोशन, राजेश रोशन और ऋतिक रोशन के फिल्मी सफर को करीब से जान पाएंगे। फिल्म इंडस्ट्री के कई पॉपुलर सितारों ने रोशन परिवार से जुड़े किस्सों को सुनाया। इसमें आशा भोसले, अनिल कपूर, शाह रुख खान, अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल और रणबीर कपूर जैसे अनेक दिग्गज सितारों की झलक देखने को मिली। इन सभी को बातचीत करते हुए देखकर डॉक्यूमेंट्री को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है।
शाह रुख ने करण-अर्जुन से की राजेश और राकेश की तुलना
बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता शाह रुख खान ने राजेश और राकेश की तुलना करण-अर्जुन से की। इतना ही नहीं, उन्होंने कई अन्य रोचक बातें भी रोशन परिवार के बारे में की। वहीं, रणबीर कपूर ने ऋतिक रोशन के डेब्यू के बाद उनके फिल्मी करियर को शानदार बताते हुए उनकी तारीफ की।
ये भी पढ़ें- आपस में भिड़ेंगे Rajinikanth और Jr NTR, 2025 में इन 2 बड़ी मूवीज के बीच होगा महायुद्ध; Box office पर आएगा भूचाल?
आशा भोसले ने रोशन परिवार की तारीफ करते हुए कहा, किसी परिवार में चार बड़े कलाकारों का होना दुर्लभ बात है, लेकिन रोशन फैमिली में ऐसा हुआ है।
नागरथ से रोशन सरनेम कैसे हुआ?
ट्रेलर की शुरुआत में ही ऋतिक रोशन ने बताया कि उनका सरनेम नागरथ से रोशन होने के पीछे एक रोचक कहानी है। अभिनेता के दादा रोशन लाल नागरथ की वजह से उनके परिवार को रोशन सरनेम मिला। डॉक्यूमेंट्री में इसके पीछे की वजह बताई जाएगी।
Photo Credit- Instagram
नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर जारी करते हुए लिखा, 'संगीत, सिनेमा का जादू और यादगार लम्हे। रोशन परिवार ने भारतीय सिनेमा में अपने सफर की दिल छू लेने वाली कहानी सुनाई।'
कब रिलीज होगी द रोशंस डॉक्यूमेंट्री?
ऋतिक रोशन के परिवार की रोचक कहानी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज को चार पार्ट में जारी किया जाने वाला है। अगर आप ऋतिक के परिवार से जुड़े अनसुने किस्सों के बारे में जानना चाहते हैं तो ओटीटी पर इसे 17 जनवरी को देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।