Krrish 4: बस शुरू होने वाली है Hrithik Roshan की फिल्म की शूटिंग, इन देशों में उड़ान भरेगा सुपरहीरो
साल 2024 बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के लिए कुछ खास न रहा हो लेकिन साल 2025 उनके फैंस के लिए कई बड़ी खुशखबरी लेकर आएगा। एक तरफ जहां वह यशराज बैनर तले बन रही फिल्म वॉर-2 में नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ उनकी फिल्म कृष 4 को लेकर एक ऐसा अपडेट सामने आया आया है जिसे सुनकर उनके चाहने वाले झूम उठेंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन की लंबे समय से फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। बीते साल रिलीज हुई फिल्म 'विक्रम-वेधा' में उन्होंने ग्रे शेड निभाने की कोशिश की, लेकिन ऑडियंस ने उनका वह रूप नहीं अपनाया। इस फिल्म के बाद वह 2024 में सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' आई, जिसमें ऑडियंस को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फ्रेश जोड़ी देखने को मिली। मूवी से सभी को कमाई की काफी उम्मीद थी, लेकिन फिल्म बहुत अच्छा कलेक्शन नहीं कर सकी, जिससे उनके चाहने वाले काफी निराश हो गए।
अब अपने फैंस की निराशा को दूर करने के लिए ऋतिक रोशन 2025 में कई बड़े प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं, जिसमें अधिकतर उनकी सफल फ्रेंचाइजी है। इन दिनों जूनियर एनटीआर के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 की शूटिंग में व्यस्त ऋतिक रोशन जल्द ही अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी फिल्म 'कृष-4' की शूटिंग करेंगे।
कृष 4 में जल्द ही सुपरहीरो के रूप में दिखेंगे ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 को लेकर एक लंबे समय से चर्चा है। राकेश रोशन ने भी काफी समय पहले अपनी फिल्म पर बात करते हुए बताया था कि वह ये फिल्म जरूर बनाएंगे, लेकिन फिलहाल वह स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपना वादा पूरा किया और फिल्म को लेकर नया अपडेट आ गया। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन फिल्म कृष 4 की शूटिंग 2025 में समर में शुरू करेंगे।
यह भी पढ़ें: प्रियंका या कंगना नहीं, ये हसीना Krrish 4 में बनेगी ऋतिक रोशन की हीरोइन? जानिए क्यों फैंस लगा रहे कयास
वॉर 2 के निर्देशक इस कोशिश में लगे हुए हैं कि वह स्पाय यूनिवर्स की शूटिंग अप्रैल 2025 तक खत्म कर लें। रिपोर्ट्स की मानें तो, जैसे ही इस फिल्म की शूटिंग खत्म होगी तुरंत ही ऋतिक रोशन गर्मियों में अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। कृष 4 के निर्देशन की कमान करण मल्होत्रा संभालेंगे, जो इससे पहले ऋतिक के साथ 'अग्निपथ' में काम कर चुके हैं।
Photo Credit- Instagram
इन देशों में होगी कृष 4 शूटिंग
कृष 4 में इस बार काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। फिल्म की आधी शूटिंग मुंबई में और आधी यूरोपियन कंट्री में होगी। आपको बता दें कि इस साई-फाई रोमांस ड्रामा का पहला पार्ट 'कोई मिल गया' टाइटल के साथ साल 2003 में रिलीज हुआ था। जिसमें ऋतिक रोशन के साथ प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। रेखा ने फिल्म में ऋतिक की मां का रोल अदा किया था।
Photo Credit- Instagram
इसके बाद साल 2003 में 'कृष' रिलीज हुई और साल 2013 में कृष 3 आई। इसके बाद काफी साल तक फैंस इस इंतजार में बैठे हुए थे कि कृष 4 कब आएगी। उनका ये इंतजार अब खत्म हुआ। हालांकि, उन्हें इस बात से थोड़ी निराशा जरूर हो सकती है कि प्रियंका चोपड़ा की जगह कृष 4 में श्रद्धा कपूर ले सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।