Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshaye Khanna नहीं, ये बॉलीवुड हीरो था Chhaava में औरंगजेब के किरदार के लिए पहली पसंद!

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 04:05 PM (IST)

    विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की आगामी फिल्म छावा (Chhaava Movie) दो दिन में रिलीज होने वाली है। फिल्म में औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) निभाने वाले हैं। मगर क्या आपको पता है कि लक्ष्मण उतेकर की फिल्म के लिए अक्षय खन्ना से पहले कोई और अभिनेता को इस रोल के लिए चुना गया था। जानिए वह अभिनेता कौन है।

    Hero Image
    छावा में औरंगजेब बनने वाला था ये एक्टर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय खन्ना ने बड़े पर्दे पर हीरो की भूमिका से कई बार वाहवाही लूटी है, लेकिन अब वह मुगल सल्तनत पर राज करने वाले औरंगजेब की भूमिका से खलनायिकी दिखाते हुए नजर आएंगे। छावा से उनका पहला लुक जब जारी हुआ था, तभी लोग उनके फैन बन गए थे। एक पल के लिए तो अक्षय खन्ना को औरंगजेब के लुक में पहचानना भी मुश्किल हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफेद लंबी दाढ़ी, बड़े बाल और एक्सप्रेशन... 49 साल के अक्षय खन्ना ने छावा में औरंगजेब के लुक में तबाही मचा दी है। मगर शायद ही आपको पता हो कि अक्षय खन्ना इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे। छावा की रिलीज से पहले जान लीजिए कि आखिर अक्षय से पहले कौन सा अभिनेता औरंगजेब बनने वाला था।

    ये एक्टर बनने वाला था औरंगजेब?

    लक्ष्मण उतेकर पिछले दो साल से छावा की तैयारियां कर रहे हैं। अप्रैल 2023 में प्री-प्रोडक्शन शुरू हुआ और फिर नए-नए सितारों की कास्टिंग की बातें चलने लगी थीं। बात 2023 की है, जब एक खबर आई कि मेकर्स ने औरंगजेब के रोल के लिए एक बॉलीवुड अभिनेता को अप्रोच किया है। यह अभिनेता 80 और 90 दशक में धमाल मचा चुके अनिल कपूर (Anil Kapoor) थे।

    Akshaye Khanna as Aurangjeb in Chhaava

    Akshaye Khanna as Aurangjeb in Chhaava - Instagram 

    क्यों नहीं मिला रोल?

    ईटाइम्स के मुताबिक, छावा के मेकर्स ने औरंगजेब के रोल के लिए अनिल कपूर को अप्रोच किया था और अभिनेता लगभग प्रोजेक्ट को साइन भी करने वाले थे, लेकिन ऐसा हो न सका। उस वक्त अनिल कपूर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर मूवी की तैयारी कर रहे थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शायद डेट इश्यू की वजह से वह औरंगजेब नहीं बन पाए। खैर, मेकर्स या एक्टर ने इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। ऐसे में दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

    यह भी पढ़ें- लो फिर चल गई कैंची, रिलीज से पहले सेंसर के निशाने पर Chhaava, अब इस शब्द पर जताई आपत्ति

    Anil Kapoor

    Anil Kapoor - Instagram

    कब रिलीज हो रही है छावा?

    मराठी नोवेल छावा का हिंदी एडेप्टेशन विक्की कौशल की फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और विक्की के साथ आशुतोष राणा और दिव्या दत्त हैं। यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Chhaava Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' की हुकूमत! रिलीज से पहले ही करोड़ों में खेल रही Vicky Kaushal की मूवी