Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लो फिर चल गई कैंची, रिलीज से पहले सेंसर के निशाने पर Chhaava, अब इस शब्द पर जताई आपत्ति

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 11 Feb 2025 11:11 AM (IST)

    विक्की कौशल इस बार पर्दे पर एक ऐसा किरदार निभाने जा रहे हैं जिसे बड़े सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ देखा जाता है। अभिनेता की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा का क्रेज फैंस के बीच देखने को मिल रहा है। हाल ही में फिल्म के कुछ सीन पर विवाद हुआ था। अब खबरें आ रहीं है कि CBFC ने मूवी से एक शब्द को म्यूट करने की सलाह दी है।

    Hero Image
    CBFC ने छावा में डायलॉग म्यूट करने की दी हिदायत (Photo Credit

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhaava: लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी छावा की रिलीज का इंतजार जनता बेसब्री से कर रही है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में मूवी का एक गाना भी मेकर्स ने जारी किया था जिसे ऑडियंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इस सब के बीच मेकर्स के लिए एक मुसिबत सामने आ गई है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने छावा में कुछ बदलाव करने की सलाह मेकर्स को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस शब्द पर CBFC ने दिए निर्देश?

    सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ डायलॉग और सीन को बदलने या म्यूट करने का मेकर्स से अनुरोध किया है। खबरों के मुताबिक, सबसे बड़ा बदलाव छावा में फिल्माए शब्द ‘हरा*****’ में किया जाने वाला है। इस शब्द को म्यूट कर दिया है। सेंसर बोर्ड के अनुसार ऐसा करने से आने वाले समय में फिल्म को किसी तरह के विवाद का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा पिक्चर में एक डायलॉग है जिसमें कहा गया है- ‘मुगल सल्तनत का जहर’ जिसको अब ‘उस समय, कई शासक और सल्तनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे’ में बदल दिया गया है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Chhaava Advance Collection: पुष्पा का रिकॉर्ड तोड़ेगी 'छावा'! एडवांस में ही कमा लिए इतने करोड़, जानकर लगेगा शॉक

    पहले भी फिल्म पर खड़ा हुआ विवाद

    ये पहली बार नहीं जब छावा अपनी कहानी या किसी सीन को लेकर सुर्खियों में आई हो। ट्रेलर रिलीज के बाद से इस पर चर्चा तेज हो गई थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मेकर्स को ये सलाह दी थी कि वह इतिहास से किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें। महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से पहले महाराष्ट्र के मिनिस्टर उदय सामंत ने विकी कौशल की फिल्म के एक सीन पर निराशा व्यक्त की थी।

    उन्होंने उस सीन पर आपत्ति जताई थी, जहां छत्रपति संभाजी महाराज राज्याभिषेक के बाद रानी येसूबाई के साथ डांस कर रहे हैं। उस सीन को फिल्म से हटाने की मांग की गई थी। उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो वह फिल्म की रिलीज पर रोक लगा देंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    एडवांस बुकिंग में छाप रही नोट

    9 फरवरी को ही छावा की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और मात्र दो दिन के अंदर फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन कर लिया था। सैकनिल्क की लेटेस्ट रिपोर्ट को देखें तो विक्की कौशल स्टारर छावा ने दूसरे दिन एडवांस बुकिंग कलेक्शन में 4.22 करोड़ (खबर लिखे जाने तक) का बिजनेस कर लिया है। अभिनेता की फिल्म के अब तक 14 हजार से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं और ये आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    विक्की और रश्मिका के अलावा छावा में लीड रोल अक्षय खन्ना ने निभाया है। वह औरंगजेब की भूमिका में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। फिल्म में दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा का भी अहम किरदार देखने को मिलने वाला है।

    ये भी पढ़ें- Chhaava से पहले देखें Vicky Kaushal की वो 5 फिल्में, जिसने अभिनेता को बनाया ऑडियंस का चहेता