गरीबी के दिनों में Raj Kapoor के गैराज में गुजारा करता था इस एक्टर का परिवार, आज है 134 करोड़ का मालिक
फिल्म गलियारे से हम आपके लिए हर रोज सेलेब्स से जुड़े एक न एक रोचक किस्सा (Bollywood Trivia) लेकर आते हैं। आज हम हिंदी सिनेमा के एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं जिसका परिवार गरीबी के दिनों में राज कपूर (Raj Kapoor) के गैराज में रहता था। आइए जानते हैं कि वह सिनेमा का सितारा कौन है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के तमाम सुपरस्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने कड़े संघर्ष के बाद अपना मुकाम बनाया है। किसी ने पेट पालने के लिए बसों में कंडक्टर (सुनील दत्त) का काम किया तो किसी ने 13 साल की उम्र में 36 रुपये (नाना पाटेकर) की सैलरी में गुजारा किया। वहीं एक फिल्म स्टार ऐसा भी था, जो अपने परिवार के साथ फिल्म इंडस्ट्री के शो मैन राज कपूर (Raj Kapoor) के गैराज में रहता था।
गरीबी के दिनों में गाड़ियों के गैराज में समय काटने वाला वो अभिनेता आज सिनेमा जगत का बड़ा सुपरस्टार माना जाता है। आइए इस लेख में जानते हैं कि आखिर वो दिग्गज कौन है।
गैराज में रहता था ये स्टार्स
जीवन का संघर्ष एक इंसान को सफल बनाता है और फिल्मी सितारों में ये प्रथा काफी प्रचलित है। आज जिस एक्टर के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, उनके पिता सुरिंदर कपूर राज कपूर के पिता और दिग्गज फिल्म अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के कजिन थे। ऐसे में जब उस एक्टर का परिवार मुंबई आया तो उनके पास रहने के लिए घर नहीं था। ऐसे में पृथ्वी ने अपने कजिन सुरिंदर को गैराज में गुजारा करने की सलाह दी।
ये भी पढ़ें- मां Vaijantimala की तरह बेटे ने भी सिनेमा में अजमाई किस्मत, मात्र 4 फिल्मों के बाद एक्टिंग से कर लिया तौबा
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
आर्थिक स्थिति खराब और बच्चे छोटे होने की वजह से उन्होंने अपने भाई की सलाह को माना और वह कई सालों तक उसी गैराज में रहे। जिस एक्टर के पिता और परिवार के बारे में यहां बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार अनिल कपूर हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस मामले को लेकर उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया था और बताया था कि किस तरह से उनके परिवार पर राज कपूर की फैमिली का बड़ा एहसान रहा है, जब बुरे दिनों में उनको पिता को सपोर्ट किया। बता दें कि आज अनिल फिल्म इंडस्ट्री के सबसे रईस सेलेब्स में शुमार हैं।
अनिल कपूर का नेटवर्थ
कड़े संघर्ष के बाद अनिल कपूर आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के अनुसार अनिल की टोटल नेटवर्थ 134 करोड़ है, जो काफी बड़ी बात है। फिल्मों के अलावा ऐड एंडोर्समेंट, रियलिटी शो और अन्य तरीकों से अभिनेता मोटा पैसा कमाते हैं। इतना ही नहीं अपनी लग्जरी जीवनशैली को लेकर अक्सर उनका नाम चर्चा का विषय बना रहता है। बता दें कि आने वाले समय में अनिल कपूर प्राइम वीडियो की फिल्म सूबेदार में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।