Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां Vaijantimala की तरह बेटे ने भी सिनेमा में अजमाई किस्मत, मात्र 4 फिल्मों के बाद एक्टिंग से कर लिया तौबा

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 06:41 PM (IST)

    साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी सिनेमा में अपनी कमाल की अदाकारी की छाप छोड़ने वालीं अभिनेत्री वैजंतीमाला (Vyjayanthimala) को भला कौन नहीं जानता हैं। इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने वालीं वैजंतीमाला के बेटे (Vyjayanthimala Son) ने भी एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत अजमाई। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके लाडले का नाम क्या है और वह किन मूवीज में नजर आ चुका है।

    Hero Image
    वैजंतीमाला का बेटा सिनेमा में रहा फ्लॉप (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि सिनेमा जगत में अपने माता-पिता की तरह तमाम स्टार किड्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने हुनर से पेरेंट्स का नाम रोशन किया है। आज हम आपको करीब 3 दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में राज करने वालीं दिग्गज अदाकारा वैजयंतीमाला के बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मां की तरह फिल्मी दुनिया में पॉपुलर होने की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन एक्टिंग में उनका सिक्का नहीं चला। ऐसे में आइए जानते हैं कि वैजयंतीमाला का बेटा कौन है और वह अब तक कितनी मूवीज में बतौर एक्टर नजर आ चुके हैं। 

    कौन है वैजयंतीमाला का बेटा?

    वैजयंतीमाला ने 1968 में चमनलाल बाली के साथ शादी रचाई थी। चमन पहले से शादीशुदा थे, लेकिन वो कहते हैं कि प्यार में सबकुछ मंजूर होता है। शादी के बाद करीब 8 साल बाद वैजयंतीमाला के घर एक शहजादे का जन्म हुआ, जिसका नाम सुचिंद्र बाली रखा गया। 

    ये भी पढ़ें- Meena Kumari के जीजा थे बड़े सुपरस्टार, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम, बेटे ने भी खूब कमाया नाम

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    1999 में आई तमिल फिल्म कन्नोडु कनबाथलेम के जरिए सुचिंद्र ने एक्टिंग दुनिया में कदम रखा। इस मूवी में वह कैमियो करते दिखे थे। अपनी मां का सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री होने की वजह से सुचिंद्र ने भी एक्टिंग के फील्ड में करियर बनाने की तरफ देखा, लेकिन वह इसमें ज्यादा सफल नहीं रहे। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

     इसके बाद वह मुगावरी, आंच और निनैथले जैसी फिल्मों में भी बतौर अभिनेता दिखाई दिए। लेकिन 4 फिल्मों के बाद ही उनको ये अंदाजा लग गया था कि वह इस फील्ड के लिए नहीं बने हैं और बाद में उन्होंने सिनेमा जगत से दूरी बना ली।

    अमेरिका से की पढ़ाई

    49 वर्षीय सुचिंद्र बाली ने अमेरिका से पढ़ाई की है। ग्रेजुएशन की पढ़ाई इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की थी और इसके बाद वह मास्टर की डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका के लिए रवाना हो गए। वहां उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई की और बाद में भारत में आकर मॉडलिंग शुरू कर दी थी। लेकिन, पढ़ाई में अव्वल रहने वाले वैजयंतीमाला के बेटे का फिल्मी जगत में करियर नहीं चल सका। हालांकि, अब वह बिजनेस की दुनिया में काफी एक्टिव हैं।

    नाना पाटेकर के साथ शेयर की स्क्रीन 

    बता दें कि वैजयंतीमाला के लाडले ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर के साथ स्क्रीन शेयर की है। दरअसल अपने करियर की इकलौती बॉलीवुड फिल्म आंच में वह नाना के साथ काम करते हुए नजर आए थे। इस मूवी में कमाल की एक्टिंग के लिए सुचिंद्र को काफी सराहना मिली थी। 

    ये भी पढ़ें- Nutan की छोटी बहन रहीं सिनेमा की लेडी सुपरस्टार, 80 फिल्मों में किया काम, भांजी ने भी खूब कमाया नाम