Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी बहन Madhubala की तरह छोटी ने भी सिनेमा में किया था राज, ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी फिल्म

    हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस बारे में जिक्र किया जाए तो उस फेहरिस्त में अभिनेत्री मधुबाला (Madhubala) का नाम सबसे ऊपर रहता है। बेशक आज वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े किस्सों को लेकर सुर्खियाें का बाजार आज भी गर्म रहता है। मधुबाला की छोटी बहन भी उनकी तरह फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रही थीं। आइए जानते हैं कि वह कौन थीं।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 25 Feb 2025 12:08 PM (IST)
    Hero Image
    मधुबाला और उनकी छोटी बहन (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लंबे अरसे से सेलेब्स के परिवार के सदस्य सिनेमा जगत में अपनी पहचान बनाते हुए आ रहे हैं। आज इस मामले में दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला (Madhubala) की छोटी बहन चंचल (Madhubala Sister Chanchal) के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं। बड़ी बहन की तरह चंचल भी खूबसूरती के मामले में हर किसी की पसंदीदा माना जाती थीं। सिर्फ ब्यूटी ही नहीं बल्कि, एक्टिंग के मामले में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई ऐसी फिल्में रहीं, जिनके जरिए चंचल (Actress Chanchal) ने दर्शकों का दिल जीता था। उनकी एक फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी। आइए इस मामले में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।  

    मधुबाला की चार बहनें 

    हिंदी सिनेमा की महारानी के तौर पर मधुबाला को जाना जाता है। उनका असली नाम मुमताज जहां बेगम दहलवी था। इनकी चार बहने थीं, जिनमें मधुबाला तीसरे नंबर पर थीं। उनकी चारों बहनों के नाम और जन्म साल इस प्रकार हैं- 

    ये भी पढ़ें- Meena Kumari के जीजा थे बड़े सुपरस्टार, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम, बेटे ने भी खूब कमाया नाम

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक
    • कनिज फातिमा (1925)

    • अल्ताफ (1930)

    • मधुबाला (1933)

    • चंचल (1934)

    • जाहिदा (1949)

    इनमें से मधुबाला के अलावा सबसे अधिक लोकप्रियता अगर किसी ने हासिल की तो वह चंचल थीं। बड़ी बहन मुधबाला की तरह से हद से ज्यादा खूबसूरत और एक्टिंग के हुनूर से बहुत कम समय में चंचल ने सिनेमा जगत में अपनी पहचान बना ली थी। देखते ही देखते वह इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में शुमार हो गई थीं। 

    चंचल भी थीं फेमस एक्ट्रेस

    मधुबाला की बहन चंचल ने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत 1955 में आई फिल्म नाता से डेब्यू किया था। इस मूवी में वह अभिनेता अभी भट्टाचार्य और मधुबाला के साथ नजर आई थीं। ये पहला मौका था जब चंचल ने बड़ी बहन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इसके बाद उन्होंने तीरंदाज, मदर इंडिया और राजकपूर की सुपरहिट फिल्म जिस देश में गंगा बहती में अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा बिखेरा था। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    ऑस्कर गई थी चंचल की ये मूवी

    हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म के बारे में जिक्र किया जाए, जिसे दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला हो तो उस मामले में फिल्म मदर इंडिया का नाम शामिल होता है। नरगिस दत्त, राजेंद्र कुमार, सुनील दत्त और राजकुमार जैसे दिग्गजों से सजी इस मूवी में मधुबाला की छोटी बहन चंचल ने भी रुपा की भूमिका को अदा किया था। साइड रोल में चंचल ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। 

    ये भी पढ़ें- भतीजे Sanjay Dutt की तरह चाचा ने भी सिनेमा जगत में खूब कमाया था नाम, 22 फिल्मों के बाद अचानक छोड़ा बॉलीवुड