Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kishore Kumar ने एक वादे की वजह से बीमार मधुबाला को बनाया था पत्नी? 4 शादी पर बोले थे- 'औरतों को पहले...'

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 07:35 PM (IST)

    किशोर कुमार (Kishore Kumar) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते थे। चार शादियों के बारे में उनसे दिवंगत फिल्म निर्माता और पत्रकार प्रीतीश नंदी ने सवाल किया था। उनके निधन के बाद किशोर कुमार के साथ उनका इंटरव्यू चर्चा में आ गया है। आइए जानते हैं कि दूसरी पत्नी मधुबाला से शादी करने पर उन्होंने क्या कहा था।

    Hero Image
    किशोर कुमार ने इस वजह से की थी मधुबाला से शादी (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किशोर कुमार के गानों को सुनकर आज भी जिंदगी का चक्का वापस घूमने लगता है। इंसान कितने ही तनाव में क्यों न हो, चेहरे पर एक प्यारी-सी मुस्कान जरूर आएगी और आप संगीत के शब्दों में खुद को खोया हुआ पाएंगे। संगीत की दुनिया के ये मशहूर संगीतकार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते थे। दिवंगत फिल्म निर्माता और पत्रकार प्रीतीश नंदी ने किशोर कुमार का इंटरव्यू लिया था, जिसमें उन्होंने अपनी 4 शादियों के पीछे की वजह का खुलासा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीतिश नंदी के दुनिया को अलविदा कह चले जाने के बाद किशोर कुमार के साथ उनका एक यादगार साक्षात्कार चर्चा में आ गया है। 40 साल पहले प्रीतीश नंदी ने द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया के लिए दिग्गज गायक किशोर कुमार का इंटरव्यू लिया था। सोशल मीडिया पर दिवंगत फिल्मकार ने इसकी तस्वीर को भी अपलोड किया था।

    पत्नियों के बारे में बेबाकी से बात की थी

    प्रीतीश नंदी को दिए इंटरव्यू में किशोर कुमार ने अपनी चार पत्नियों के बारे में बेबाकी से बात की थी। पहली पत्नी के साथ रिश्ता खत्म होने की वजह पर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि पत्नियों को पहले इस बारे में सीखना चाहिए कि घर कैसे चलाया जाता है।

    वह बहुत प्रतिभाशाली महिला थी, लेकिन हम लंबे समय तक साथ नहीं रह पाए क्योंकि हम दोनों जीवन को अलग-अलग नजरिए के साथ देखते थे। वह अपनी गायक मंडली और करियर बनाना चाहती थीं। मैं चाहता था कि वह मेरे लिए घर को बनाए रखें। दोनों आपस में तालमेल बैठा ही नहीं सकते थे।

    किशोर कुमार ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा,  मैं एक साधारण और सरल तरीके का ग्रामीण परिवेश से आने वाला व्यक्ति हूं। मैं महिलाओं के करियर से जुड़ी बात को नहीं समझता हूं। मुझे लगता है कि पत्नी को यह सीखना चाहिए कि आप घर कैसे बनाएं। करियर और घर दोनों अलग चीजें हैं। यही वजह थी कि हम दोनों ने अपने रास्तों को अलग कर लिया।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'किशोर कुमार कौन हैं,' Ranbir Kapoor ने खोला राज, पहली मुलाकात में पत्नी Alia Bhatt ने पूछा ये सवाल

    दूसरी पत्नी मधुबाला से क्यों की थीं शादी

    किशोर कुमार की दूसरी शादी मधुबाला के साथ हुई थी। उन्होंने इस बारे में बताया, 'वह बिल्कुल एक अलग मामला था। शादी से पहले ही मैं उनके खराब स्वास्थ्य के बारे में जानता था। लेकिन वादा किया था, तो उनको पत्नी बनाकर अपने घर ले आया। 9 साल के लंबे समय तक मैंने उनका ख्याल रखा। ​​मैंने अपनी आंखों के सामने उन्हें प्राण त्यागते हुए देखा। जब तक आप इस तरह की दुखद स्थिति का सामना नहीं करेंगे, तो शायद इससे मिलने वाले दुख का अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे।'

    Photo Credit- Instagram

    किशोर ने तीसरी शादी को बताया था मजाक

    बता दें कि किशोर कुमार की तीसरी शादी योगिता बाली से हुई थीं। हालांकि, उन्होंने कहा कि 'उनकी तीसरी पत्नी शादी को लेकर गंभीर नहीं थी। वह अपनी मां को लेकर ज्यादा चिंतित रहती थी और कभी यहां रहना पसंद नहीं करती थी।'

    लीना चंदावरकर को बताया अलग इंसान 

    किशोर कुमार की चौथी शादी लीना चंदावरकर से हुई और उन्होंने लीना को एक अलग तरह की इंसान बताया था। वह भी बाकी सभी की तरह एक्ट्रेस हैं, लेकिन वह सभी से अलग थीं। उन्होंने जीवन में दुखों का सामना किया था, जिस वजह से वह जीवन को ज्यादा बेहतर ढंग से समझती थीं। इंटरव्यू में संगीतकार ने बताया था कि वह अपनी चौथी शादी में खुश थे।

    ये भी पढ़ें- Kishore Kumar की बायोपिक के लिए फाइनल हुआ इंडस्ट्री का ये 'खान', पहले दे चुका है 1900 करोड़ की फिल्म