Kishore Kumar ने एक वादे की वजह से बीमार मधुबाला को बनाया था पत्नी? 4 शादी पर बोले थे- 'औरतों को पहले...'
किशोर कुमार (Kishore Kumar) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते थे। चार शादियों के बारे में उनसे दिवंगत फिल्म निर्माता और पत्रकार प्रीतीश नंदी ने सवाल किया था। उनके निधन के बाद किशोर कुमार के साथ उनका इंटरव्यू चर्चा में आ गया है। आइए जानते हैं कि दूसरी पत्नी मधुबाला से शादी करने पर उन्होंने क्या कहा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किशोर कुमार के गानों को सुनकर आज भी जिंदगी का चक्का वापस घूमने लगता है। इंसान कितने ही तनाव में क्यों न हो, चेहरे पर एक प्यारी-सी मुस्कान जरूर आएगी और आप संगीत के शब्दों में खुद को खोया हुआ पाएंगे। संगीत की दुनिया के ये मशहूर संगीतकार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते थे। दिवंगत फिल्म निर्माता और पत्रकार प्रीतीश नंदी ने किशोर कुमार का इंटरव्यू लिया था, जिसमें उन्होंने अपनी 4 शादियों के पीछे की वजह का खुलासा किया था।
प्रीतिश नंदी के दुनिया को अलविदा कह चले जाने के बाद किशोर कुमार के साथ उनका एक यादगार साक्षात्कार चर्चा में आ गया है। 40 साल पहले प्रीतीश नंदी ने द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया के लिए दिग्गज गायक किशोर कुमार का इंटरव्यू लिया था। सोशल मीडिया पर दिवंगत फिल्मकार ने इसकी तस्वीर को भी अपलोड किया था।
Some of you have posted bits and pieces of my Kishore Kumar interview here and others may have seen it elsewhere, especially reproduced on his birthday. Here is the actual cover picture for that interview done in 1985. I found a torn copy after years of searching. pic.twitter.com/OWIQf8TCMQ
— Pritish Nandy (@PritishNandy) June 24, 2019
पत्नियों के बारे में बेबाकी से बात की थी
प्रीतीश नंदी को दिए इंटरव्यू में किशोर कुमार ने अपनी चार पत्नियों के बारे में बेबाकी से बात की थी। पहली पत्नी के साथ रिश्ता खत्म होने की वजह पर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि पत्नियों को पहले इस बारे में सीखना चाहिए कि घर कैसे चलाया जाता है।
वह बहुत प्रतिभाशाली महिला थी, लेकिन हम लंबे समय तक साथ नहीं रह पाए क्योंकि हम दोनों जीवन को अलग-अलग नजरिए के साथ देखते थे। वह अपनी गायक मंडली और करियर बनाना चाहती थीं। मैं चाहता था कि वह मेरे लिए घर को बनाए रखें। दोनों आपस में तालमेल बैठा ही नहीं सकते थे।
किशोर कुमार ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, मैं एक साधारण और सरल तरीके का ग्रामीण परिवेश से आने वाला व्यक्ति हूं। मैं महिलाओं के करियर से जुड़ी बात को नहीं समझता हूं। मुझे लगता है कि पत्नी को यह सीखना चाहिए कि आप घर कैसे बनाएं। करियर और घर दोनों अलग चीजें हैं। यही वजह थी कि हम दोनों ने अपने रास्तों को अलग कर लिया।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'किशोर कुमार कौन हैं,' Ranbir Kapoor ने खोला राज, पहली मुलाकात में पत्नी Alia Bhatt ने पूछा ये सवाल
दूसरी पत्नी मधुबाला से क्यों की थीं शादी
किशोर कुमार की दूसरी शादी मधुबाला के साथ हुई थी। उन्होंने इस बारे में बताया, 'वह बिल्कुल एक अलग मामला था। शादी से पहले ही मैं उनके खराब स्वास्थ्य के बारे में जानता था। लेकिन वादा किया था, तो उनको पत्नी बनाकर अपने घर ले आया। 9 साल के लंबे समय तक मैंने उनका ख्याल रखा। मैंने अपनी आंखों के सामने उन्हें प्राण त्यागते हुए देखा। जब तक आप इस तरह की दुखद स्थिति का सामना नहीं करेंगे, तो शायद इससे मिलने वाले दुख का अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे।'
Photo Credit- Instagram
किशोर ने तीसरी शादी को बताया था मजाक
बता दें कि किशोर कुमार की तीसरी शादी योगिता बाली से हुई थीं। हालांकि, उन्होंने कहा कि 'उनकी तीसरी पत्नी शादी को लेकर गंभीर नहीं थी। वह अपनी मां को लेकर ज्यादा चिंतित रहती थी और कभी यहां रहना पसंद नहीं करती थी।'
लीना चंदावरकर को बताया अलग इंसान
किशोर कुमार की चौथी शादी लीना चंदावरकर से हुई और उन्होंने लीना को एक अलग तरह की इंसान बताया था। वह भी बाकी सभी की तरह एक्ट्रेस हैं, लेकिन वह सभी से अलग थीं। उन्होंने जीवन में दुखों का सामना किया था, जिस वजह से वह जीवन को ज्यादा बेहतर ढंग से समझती थीं। इंटरव्यू में संगीतकार ने बताया था कि वह अपनी चौथी शादी में खुश थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।