Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhuri Dixit की शादी होने से बुरी तरह से टूट गया था ये एक्टर, कहा - 'मेरे लिए इसके आगे कुछ नहीं'

    माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नाम बॉलीवुड के उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है जिनकी इंडस्ट्री में एक अलग तरह की फैन फॉलोविंग है। एक्ट्रेस की खूबसूरत के कई लोग दीवाने थे और उनकी शादी ने कईयों का दिल तोड़ दिया। वहीं एक अभिनेता ऐसे भी हैं जो माधुरी के प्रति अपने प्रेम जाहिर करने ने बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाए।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 06 Mar 2025 06:01 PM (IST)
    Hero Image
    माधुरी दीक्षित के प्यार में पागल थे जैकी श्रॉफ (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित जितना अपनी पर्सनल लाइफ में सक्सेफुल थीं उतना उनकी लव लाइफ को लेकर खूब बातें उड़ती थी। एक्ट्रेस का नाम उनके को-एक्टर्स के साथ भी खूब जोड़ा गया। फिल्म साजन के दौरान संजय दत्त के साथ उनके प्यार के खूब चर्चे थे। हालांकि इन सब अफवाहों पर तब लगाम लग गया जब एक्ट्रेस ने साल 1999 में डॉ. श्रीराम नेने से शादी कर ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकी श्रॉफ ने खुलकर रखी अपने दिल की बात

    लेकिन जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस के बारे में ऐसी बात कही थी जिसे सुनकर ये कहा जा सकता है कि एक्टर मन ही मन उनसे प्रेम करते थे। कॉफी विद करण सीजन 5 में करण जौहर के साथ एक बातचीत में,जैकी ने अपने पिता के साथ कुछ निजी मामलों पर चर्चा करने में अपनी असहजता के बारे में खुलकर बात की थी। लेकिन माधुरी दीक्षित के लिए अपने प्यार का इजहार करने में उन्होंने जरा भी संकोच नहीं किया।

    यह भी पढ़ें: Dil Toh Pagal Hai Re-Release: ‘सनम तेरी कसम’ को टक्कर देने आ गए शाह रुख खान! इस दिन री-रिलीज होगी क्लासिक मूवी

    रैपिड फायर राउंड में बार-बार लिया एक्ट्रेस का नाम

    रैपिड-फायर राउंड के दौरान करण जौहर ने जैकी से उस महिला के बारे में पूछा जिसने अपनी शादी के बाद कई दिल तोड़े हैं। बिना किसी हिचकिचाहट के,दिग्गज अभिनेता ने जवाब दिया,"जाहिर है - मैडी, माधुरी।" जब करण ने आगे पूछा कि क्या उसने उनका दिल भी तोड़ा है, तो जैकी ने मजाकिया अंदाज में पुष्टि की, "कोई शक? यह मेरे दिल के टूटने जैसा नहीं था, बल्कि यह 'उफ्फ' जैसा था।"

    मैं इससे आगे नहीं सोच सकता - जैकी

    इस पूरे सेगमेंट में माधुरी में जैकी की खास दिलचस्पी देखी गई। उन्होंने कई सवालों का जवाब देते देते हुए माधुरी का नाम लिया। जब उनसे "सबसे सेक्सी सायरन" के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, "यह माधुरी है। मैं इससे आगे नहीं देख सकता। मैं माफी चाहता हूं। आपके बहुत से उत्तरों में माधुरी ही हो।" यहां तक कि जब करण ने जग्गू दादा से "गर्ल नेक्स्ट डोर" के बारे में पूछा, तो भी उन्होंने मैडी (माधुरी) का ही नाम लिया।

    इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं माधुरी

    वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित को आखिरी बार अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था। फिल्म 1 नवंबर, 2024 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव जैसे कलाकार नजर आए थे। माधुरी दीक्षित ने फिल्म में मंदिरा की भूमिका निभाई थी।

    यह भी पढ़ें: Hum Aapke Hain Koun : माधुरी दीक्षित की जगह Karisma Kapoor होतीं 'निशा', क्यों हो गईं रिजेक्ट?