Hum Aapke Hain Koun : माधुरी दीक्षित की जगह Karisma Kapoor होतीं 'निशा', क्यों हो गईं रिजेक्ट?
जाने माने फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या हाल ही में इंडियन आइ़ल 15 का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि हम आपके हैं कौन! में वो माधुरी दीक्षित की जगह पहले करिश्मा कपूर को कास्ट करना चाहते थे लेकिन एक बड़ी वजह से ये हो नहीं पाया। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने इस बात का अहसास उन्हें कराया।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। आज तक फिल्म के गाने, इसकी कहानी और प्रेम और निशा के बीच की केमिस्ट्री को याद किया जाता है। हम आपके हैं कौन 90 के दशक की हिट फिल्मों में से एक थी।
रियलिटी शो पर नजर आए सूरज
हाल ही में फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या इंडियन आइडल में आए थे जहां उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ खट्टी-मीठी यादें शेयर कीं। सूरज ने बताया कि 'निशा' के रोल के लिए माधुरी दीक्षित उनकी पहली पसंद नहीं थीं। निर्देशक ने बताया कि इससे पहले वो निशा के रोल के लिए करिश्मा कपूर को कास्ट करना चाहते थे।
यह भी पढ़ें: Nextion को करीना कपूर के सॉन्ग पर नाचते देखना Karishma Kapoor को नहीं लगा अच्छा, एक्ट्रेस ने छोड़ा शो?
सूरज बड़जात्या टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल में आए थे जहां उन्होंने फिल्म से जुड़ा ये किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि उस समय करिश्मा ने उन्हें 'प्रेम कैदी' फिल्म देखने के लिए फोन किया था। प्रेम कैदी में उनकी परफॉर्मेंस को देखकर सूरज इतने प्रभावित हुए कि वो उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे।
करिश्मा कपूर में निशा देख रहे थे सूरज
सूरज ने कहा कि मैं उनकी फिल्म देखकर लौटा और मैंने अपने पिता से कहा, मैंने अभी करिश्मा की फिल्म देखी। उनमें काफी जोश दिखाई दिया। मैं अभी हम आपके हैं कौन लिख रहा हूं और हमें निशा के रोल के लिए कोई चाहिए।
View this post on Instagram
सूरज बड़जात्या के पिता ने किया था मना
हालांकि, उनके पिता राजकुमार बड़जात्या इस बारे में श्योर नहीं थे। उन्हें लगा कि करिश्मा इस रोल के लिए बहुत छोटी हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें मोहनीश बहल के बच्चों को ऑन-स्क्रीन स्वीकार करना पड़ा, जो उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी हो सकती है, क्योंकि वह काफी छोटी दिखती थीं। उन्होंने कहा, 'किसी ऐसे व्यक्ति को लो जो उस भार को अपने कंधों पर उठा सके।" अगर वो थोड़ी बड़ी होतीं तो ये रोल उन्हें ही ऑफर होता। इसके बाद ही निशा का रोल माधुरी दीक्षित की झोली में आया। ये उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।