Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Idol 15 के मंच पर Raj Kapoor को म्यूजिकल अंदाज में दी गई श्रद्धांजलि, करिश्मा कपूर के छलक गए आंसू!

    इस वक्त मनोरंजन जगत में हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर को उनकी 100वीं जयंती पर याद किया जा रहा है। पूरा बॉलीवुड सिनेमा में उनके योगदान राज कपूर फिल्म फेस्टिवल के रूप में सेलीब्रेट कर रहा है। इसी मौके पर फेमस टीवी शो इंडियन आइडल 15 में भी दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी गई जिसमें करिशमा कपूर भी शामिल हुईं।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 14 Dec 2024 04:16 PM (IST)
    Hero Image
    हिंदी सिनेमा मना रहा राज कपूर की 100वीं जयंती (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Indion Idol 15: टीवी का फेमस शो इंडियन आइडल इस वक्त सुर्खियों में हैं। शों में इस हफ्ते फिल्म इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर कंटेस्टेंट स्पेशल परफॉरमेंस देने वाले हैं। इस शाम को और भी खास बनाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर शो में शामिल होती नजर आ रही हैं। जिसका एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस रोती हुईं भी नजर आईं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन आइडल की शाम राज कपूर के नाम

    राज कपूर की 100वीं जयंती कंप्लीट होने पर रियलिटी शो में उन्हें स्पेशल ट्रिब्यूट दिया गया। सभी कंटेस्टेंट ने दिवंगत अभिनेता राज कपूर के गानों पर सुर लगाए, जिसे सुनकर करिश्मा कपूर के आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं। प्रोमो वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं, 'सॉरी मैं इमोशनल हो रही हूं, लेकिन जब मैं छोटी थी तब मैं सोचती थी कि मैं कुछ कर पाऊंगी या नहीं… मेरे ग्रैंडफादर इतने टैलेंटेड है। सो थैंक यू, आपने मुझे छोटा सा मौका दिया और यह बताया कि राज कपूर की पोती होना कितना सम्मान की बात है।'

    ये भी पढ़ें- Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: सेलिब्रेशन के बीच राज कपूर के बारे में Google पर पूछे जा रहे हैं ये 6 सवाल

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    मुंबई में इवेंट का आयोजन

    13 से 14 दिसंबर 2023 को राज कपूर को फिल्म फेस्टिवल के जरिए याद किया जा रहा है। इस इवेंट में पूरा कपूर खानदान साथ नजर आया। साथ ही फिल्मी जगत की कई बड़ी हस्तियों ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर जयंती की शान बढ़ाई। इससे पहले कपूर खानदान के सभी सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिले थे जिसकी झलक सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की गई थीं।

    राज कपूर के बारे में...

    अपनी जिंदगी का अधिकांश हिस्सा फिल्मों को देने वाले हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर का आज यानी 14 दिसंबर 100वां जन्मदिन है। 'मेरा नाम जोकर' और 'बॉबी' और 'संगम' सहित कई फिल्में देने वाले राज कपूर के फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा था।

    100वीं जयंती के मौके पर उनकी 10 फिल्मों को फिर से थिएटर में उतारा जा रहा ताकी फैंस उन्हें एक बार फिर याद कर सकें, उनके अभिनय की याद को ताजा कर सकें। इन फिल्मों को 40 शहरों के 135 थिएटर्स में री-रिलीज किया जाएगा। बता दें कि सिर्फ पीवीआर और सिनेपोलिस के थिएटर्स में ही ये मूवीज देखी जा सकेंगी।

    ये भी पढ़ें- Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: राज कपूर के परिवार में है कुल 26 सदस्य, क्या आप सभी को जानते हैं?