Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dil Toh Pagal Hai Re-Release: ‘सनम तेरी कसम’ को टक्कर देने आ गए शाह रुख खान! इस दिन री-रिलीज होगी क्लासिक मूवी

    रोमांस के बादशाह शाह रुख खान हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके हैं। हालिया रिलीज फिल्मों के साथ ही उनकी पुरानी मूवीज का जिक्र भी सिनेमा लवर्स के बीच चलता है। इन दिनों री-रिलीज हुई फिल्मों की धूम बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रही है। इस बीच मेकर्स ने सलमान की दिल तो पागल है को दोबारा से थिएटर्स में उतारने का फैसला लिया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 24 Feb 2025 08:36 PM (IST)
    Hero Image
    दिल तो पागल है फिल्म होगी री-रिलीज (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम ने मूल रिलीज के 9 साल बाद धमाल मचा दिया है। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर फिल्म ने 2016 में 9 करोड़ की कमाई की थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, दोबारा मौका मिलने के बाद फिल्म ने कलेक्शन के सभी समीकरण बदल दिए। अब शाह रुख की एक क्लासिक फिल्म को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांस के बादशाह शाह रुख खान की ज्यादातर फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। पठान और जवान जैसी फिल्मों से साल 2023 में उन्होंने कलेक्शन के कई बड़े रिकॉर्ड स्थापित किए थे। अब लग रहा है कि किंग खान री-रिलीज हुई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी भी कर चुके हैं। 

    शाह रुख की 'दिल तो पागल है' होगी री-रिलीज

    शाह रुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर एक बार फिर से रोमांस का जादू बड़े पर्दे पर बिखेरते नजर आएंगे। उनकी क्लासिक फिल्म 'दिल तो पागल है' को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज (Dil Toh Pagal Hai Re-Release Date) किया जा रहा है। रोमांस के उस शानदार दौर को एक बार फिर से जीने का मौका सिनेमा लवर्स को मिलेगा। लोगों की इस पसंदीदा फिल्म को फरवरी के अंतिम दिनों में ही री-रिलीज किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- 'ये मेरे लिए हराम है...', ऐसे ही नहीं Shah Rukh Khan कहलाते 'किंग खान', स्क्रिप्ट पढ़े बिना फिल्म पर लगाए थे पैसे

    Photo Credit- Instagram

    इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक 

    मेकर्स ने दिल तो पागल है की री-रिलीज की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही, उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। साल 1997 में रिलीज हुई इस सुपरहिट फिल्म को 28 फरवरी के दिन फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यशराज फिल्म्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट में इसका पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया, 'प्यार रोमांस और लव का दौर फिर लौट रहा है। 28 फरवरी से 'दिल तो पागल है' को सिनेमाघरों में देखें।

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

    इन दिनों हर्षवर्धन राणे स्टारर सनम तेरी कसम फिल्म का जादू बखूबी देखने को मिल रहा है, लेकिन अब उनकी मूवी को टक्कर देने खुद बॉलीवुड के रोमांस किंग शाह रुख बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। फिल्म के सिनेमाघरों में लौटने के बाद देखना दिलचस्प होगा कि यह बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर पाती है।

    फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं फैंस

    दिल तो पागल है फिल्म की री-रिलीज डेट सामने आने के बाद से ही शाह रुख के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं। एक ने लिखा, 'ये मेरी फेवरेट मूवी है।' दूसरे ने कहा, 'इसके लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता हूं।' इतना ही नहीं, एक यूजर ने तो इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की पहचान ही बता दिया।

    ये भी पढ़ें- Jawan में Shah Rukh Khan का गंजा लुक स्क्रिप्ट का नहीं था हिस्सा, फिर कहां से आया आइडिया?