Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये मेरे लिए हराम है...', ऐसे ही नहीं Shah Rukh Khan कहलाते 'किंग खान', स्क्रिप्ट पढ़े बिना फिल्म पर लगाए थे पैसे

    शाह रुख खान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता होने के साथ वो बतौर प्रोड्यसर भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। अभिनेता ने अपने कई को-स्टार्स की मदद की है। बॉलीवुड एक्टर्स अक्सर किंग खान की तारीफ करते नजर आते हैं। ऐसी ही एक खबर इस वक्त तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि सुपरस्टार ने इत्तेफाक पर बिना स्क्रिप्ट पढ़े पैसा लगा दिया था।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 24 Feb 2025 01:05 PM (IST)
    Hero Image
    अक्षय खन्ना की फिल्म पर शाहरुख खान ने लगाया था पैसा (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्ममेकर रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने शाह रुख खान और फिल्म इत्तेफाक पर बात करते हुए कहा कि इस फिल्म के लिए अभिनेता ने उनकी काफी मदद की थी। उन्होंने शाह रुख खान को बड़े दिलवाला इंसान भी बताया। ॉ

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शाह रुख उनके बेटे अभय चोपड़ा की फिल्म ‘इत्तेफाक’ की कहानी सुने बिना ही इसे प्रोड्यूस करने को तैयार हो गए थे। 2017 में आई फिल्म ‘इत्तेफाक’ के लेखन से लेकर डायरेक्शन अभय चोपड़ा ने ही किया था। मूवी में अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया है।

    फिल्म बनाने में किंग खान का बड़ा हाथ

    रेनू चोपड़ा हाली ही में पिंकविला संग बातचीत के लिए सामने आई थीं। इत्तेफाक पर बात करते हुए रेनू ने बताया कि शाह रुख खान ने फाइनेंस पर ब्याज लेने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि वो इसे हराम मानते हैं। बातचीत में उन्होंने कहा, ‘देखिये, शाहरुख तो हमारे लिए पहले भी छोटे-मोटे रोल कर चुके हैं। जब ‘इत्तेफाक’ बनाने की बात आई, तो हमने सोचा कि उनसे ही बात करते हैं। मैंने पूछा कि आ जाऊं आपके पास? तो वे बोले, ‘नहीं रेनू जी, आप क्यों आ रही हैं, मैं आता हूं। आप बड़ी हैं, आपका मान-सम्मान बनता है।’ मैंने कहा- शाहरुख 3 हफ्ते हो गए आपको बोले हुए, अब तो मैं ही आ जाती हूं। वो इतने बिजी आदमी हैं!’

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Chhaava की बंपर कमाई के बीच मेकर्स को लगा 100 करोड़ का झटका? इतिहास के साथ छेड़छाड़ पर मांगनी पड़ी माफी

    बिना कहानी सुने बोले पैसे लगाउंगा

    रेनू चोपड़ा ने आगे कहा कि शाह रुख ने उनका बहुत अच्छे से स्वागत किया था। घर के उस मोमेंट को याद करते हुए वो आगे कहती हैं,  'उन्होंने मुझे बिठाया और पूछा कि क्या चाहिए। मैंने कहा कि मेरे पास फिल्म बनाने के लिए पैसे कम हैं। इस बात पर वो बोले- मैं पैसे लगा दूंगा। मैंने कहा कि फिल्म तो मेरे बच्चे पूरी शिद्दत से बना रहे हैं। ये मेरे छोटे बेटे की पहली फिल्म है। शाह रुख ने तो कहानी भी नहीं सुनी और ‘हां’ कर दिया। बोले कि मैं घोड़े पर नहीं, सवार पर दांव लगाता हूं। मतलब अगर आपका बेटा इस फिल्म को सपोर्ट कर रहा है, तो मैं भी करूंगा।’

    Photo Credit- X

    शाह रुख ने नहीं लिया था इंटरेस्ट रेट

    रेनू चोपड़ा ने बातचीत के अंत में ये भी खुलासा किया कि आज तक फिल्म से हुई कमाई आधी-आधी बांटी जाती है। जब फिल्म पूरी बन गई, तो बाकी मामलों की तरह ब्याज की बात आई। तब भी शाहरुख ने कहा था कि नहीं, यह तो मेरे लिए हराम है, मैं ब्याज नहीं लूंगा। ऐसे भी लोग होते हैं दुनिया में!’ नवंबर 2017 में रिलीज हुई ‘इत्तेफाक’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और क्रिटिक्स ने भी इसे खूब सराहा था।

    ये भी पढ़ें- 'तुम नीच हो...', Virat Kohli की तारीफ करने पर ट्रोलर्स के लपेटे में आए Javed Akhtar, ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब