Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan में Shah Rukh Khan का गंजा लुक स्क्रिप्ट का नहीं था हिस्सा, फिर कहां से आया आइडिया?

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 03:26 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। प्रशंसक उनके बोलने के अंदाज से लेकर डांस स्टाइल तक को कॉपी करते हैं। साल 2023 में किंग खान ने दमदार वापसी की। उनकी फिल्म पठान और जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की। अब जानकारी सामने आई है कि जवान में उनका गंजा लुक स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था।

    Hero Image
    जवान में शाह रुख का गंजा लुक नहीं था स्क्रिप्ट का हिस्सा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। साल 2018 में जीरो फिल्म के फ्लॉप होने के बाद किंग खान ने काम से ब्रेक ले लिया था, लेकिन 2023 में दमदार वापसी की। इस साल उन्होंने एक नहीं, दो सुपरहिट फिल्में दी। इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा जवान की होती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठान को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली है, लेकिन शाह रुख की दूसरी फिल्म जवान ने कई अन्य फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसमें एक्टर को डबल रोल में देखा गया। आजाद और विक्रम राठौर। दोनों ही किरदारों में एक्टर की लुक तारीफ के काबिल है। शायद आपको एक बात जानकर हैरानी हो सकती है कि फिल्म में शाह रुख का गंजेपन वाला लुक स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था।

    कैसे आया जवान में गंजे लुक का आइडिया?

    मेकअप और प्रोस्थेटिक आर्टिस्ट प्रीतिशील सिंह डिसूजा ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में शाह रुख के लुक को लेकर बात की। उन्होंने खुलासा किया कि जवान में उनका गंजा लुक पहले से प्लान का हिस्सा नहीं था। प्रीतिशील ने बताया कि 'जब पहली बार सॉल्ट एंड पेपर दाढ़ी के साथ गंजे लुक को ट्राई किया गया, तो शाह रुख रॉक्सटार की तरह लग रहे थे। इसके बाद जब अलग-अलग लुक बनाने की कोशिश की गई, तो मैंने उन्हें एक गंजे की टोपी पहनाई और हम अलग-अलग विग ट्राई कर रहे थे। जब हमने विग उतारी तो उस समय भी उनकी दाढ़ी थी। इसके बाद चर्चा शुरू हुई कि क्या हम इस लुक को अपना सकते हैं। आखिरकार फिर आजाद के लिए उनके इस लुक को फिल्म में दिखाया गया।'

    ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की लगी लॉटरी! इतने करोड़ में एक साथ किराए पर उठाए दो आलीशान अपार्टमेंट

    Photo Credit- Instagram

    बॉक्स ऑफिस हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जवान फिल्म ने ग्रॉस कलेक्शन 766.1 करोड़ किया था। वहीं, वर्ल्डवाइड इसकी कमाई का आंकड़ा 1167.3 करोड़ रहा था।

    शाह रुख की अपकमिंग फिल्म

    सुपरस्टार शाह रुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी कर रहे हैं, जो जल्द ही फ्लोर पर आएगी। किंग नाम की मूवी का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे और इसमें शाह रुख की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। खास बात है कि इसके जरिए ही सुहाना-शाह रुख पहली बार साथ काम करेंगे। फैंस तो पापा-बेटी की जोड़ी को एक फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इससे जुड़ी अभी और ज्यादा डिटेल्स आनी बाकी है।

    ये भी पढ़ें- Chhaava Vs Jawan: 'छावा' के आगे पस्त हुआ 'जवान'! छठे दिन कमाई में कर दिया खल्लास