Chhaava Vs Jawan: 'छावा' के आगे पस्त हुआ 'जवान'! छठे दिन कमाई में कर दिया खल्लास
Chhaava Collection Day 6 अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर मूवी छावा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती हुई नजर आ रही है। वीक डे में बुधवार को एक बार फिर से छावा की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। आलम ये है कि फिल्म ने छठे दिन कलेक्शन में मेगासुपरस्टार शाह रुख खान की जवान (Jawan) को पछाड़ दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jawan Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर मूवी छावा का ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी है। वीक डे में भी छावा ने ऐसा कमाल कर दिया है, जो बीते समय में बहुत कम मूवीज कर पाई हैं। ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद भी इस ड्रामा पीरियड मूवी की कमाई पर कोई ब्रेक लगता नजर नहीं आया है।
रिलीज के छठे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में छावा ने सुपरस्टार शाह रुख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान (Jawan) को मात दे दी है। आइए इस मामले में थोड़ा और विस्तार से समझते हैं।
छठे दिन जवान से आगे निकली छावा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की तरफ से छावा के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। जिसके आधार पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की इस मूवी ने बुधवार को रिकॉर्डतोड़ 32.40 करोड़ का कारोबार किया है, जो नॉन हॉलिडे के तहत हैरान करने वाला है।
ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Day 6: नहीं छोड़ेगा छावा! Pushpa 2 से आगे निकलने की पक्की तैयारी, छह दिन में डबल हुए नंबर
फोटो क्रेडिट- एक्स
इसके अलावा गौर किया जाए शाह रुख खान की जवान की छठे दिन की कमाई की तरफ तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में रिलीज होने वाली इस मूवी ने 26.52 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस आधार पर छावा ने किंग खान की जवान को कोसों पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, 6 दिन में छावा का नेट कलेक्शन 203 करोड़ हो गया है, जबकि जवान ने इतने समय में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 345 करोड़ का बमफाड़ कारोबार कर लिया था।
फोटो क्रेडिट- एक्स
जिस तरह से छावा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है, उसके अनुसार आने वाले दिनों विक्की की ये फिल्म और कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को धराशयी कर सकती है। बता दें कि महज दिन में छावा अभिनेता के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म की दावेदारी पेश कर चुकी हैं।
छावा का कलेक्शन ग्राफ
-
पहला दिन- 33.10 करोड़
-
दूसरा दिन- 39.10 करोड़
-
तीसरा दिन- 49.03 करोड़
-
चौथा दिन- 24.10 करोड़
-
पांचवा दिन- 25.75 करोड़
-
छठा दिन- 32.40
-
नेट कलेक्शन- 203.68 करोड़
इन आंकड़ों को देखकर ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि छावा ने किस कदर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में गदर मचाया है। आने वाला वीकेंड इस मूवी के लिए काफी अहम रहने वाला है।
ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office: Tanhaji से कोसों आगे निकला 'छावा', 5वें दिन कलेक्शन के मामले में कर दिया सूपड़ा साफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।