Chhaava Box Office Day 6: नहीं छोड़ेगा छावा! Pushpa 2 से आगे निकलने की पक्की तैयारी, छह दिन में डबल हुए नंबर
विक्की कौशल अपनी पहली ऐतिहासिक फिल्म छावा के साथ बॉक्स ऑफिस पर सफलता का एक नया इतिहास लिख रहे हैं। वर्किंग डेज पर जहां फिल्मों की हालत खस्ता हो जाती है वहीं दूसरी तरफ उनकी फिल्म छावा का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कलेक्शन बढ़ रहा है। बुधवार को तो फिल्म ने इंडिया में डबल सेंचुरी के साथ पुष्पा के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल के लिए साल 2025 की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार हुई है। मराठा वीर योद्धा संभाजी महाराज का किरदार निभाकर उन्होंने फैंस के दिलों पर कब्जा कर लिया है। उनकी फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर हर दिन गदर मचा रही है और अपना खाता भर रही है। छावा न सिर्फ आने वाली फिल्मों के लिए मुसीबत खड़ी करने वाली है, बल्कि 2024 की सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा 2 के लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकती है।
33 करोड़ से ओपनिंग करने वाली लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म वर्किंग डे पर भी बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सोमवार को 24 करोड़ मंगलवार को 25 करोड़ कमाने वाली छावा ने बुधवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर डबल कलेक्शन किया है। वर्ल्डवाइड अपने कदम मजबूत करने वाली विक्की कौशल की छावा ने छह दिनों में टोटल कितनी कमाई की है, चलिए बिना देरी किए देखते हैं आंकड़े:
छह दिन में 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर कर लिया डबल बिजनेस
थिएटर में 'छावा' से लोग कितना कनेक्ट कर रहे हैं , इस बात का अंदाजा आपको फिल्म के बुधवार के कलेक्शन से लग ही जाएगा। कई शहरों में अब इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात हो रही है। हालांकि, टैक्स फ्री होने से पहले ही विक्की कौशल की छावा ने बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी बना दी है।
यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office: Tanhaji से कोसों आगे निकला 'छावा', 5वें दिन कलेक्शन के मामले में कर दिया सूपड़ा साफ
सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को 25 करोड़ के आसपास कलेक्शन करने वाली छावा ने बुधवार को सिंगल डे पर छठे दिन तकरीबन 32 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। ये फिल्म के रात तक के आंकड़े हैं, सुबह तक इनमें बदलाव हो सकता है और छावा के कलेक्शन में और ज्यादा उछाल आ सकता है।
Photo Credit- youtube
छावा ने इंडिया में अब तक टोटल किया है इतने करोड़ का बिजनेस
पहले वीकेंड के साथ ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली छावा दूसरे वीकेंड से पहले ही डबल सेंचुरी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। छह दिनों के अंदर ही फिल्म ने टोटल 197.75 करोड़ की कमाई कर ली है और सुबह तक जब इस फिल्म का फाइनल कलेक्शन आएगा, तो हो सकता है कि ये फिल्म 200 करोड़ के पार हो जाए।
Photo Credit- youtube
छावा साल 2025 की पहली फिल्म है जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। जिस स्पीड से ये फिल्म दौड़ रही है, उससे ये पूरी तरह से मुमकिन है कि आने वाले दिनों में ये पुष्पा 2 के हिंदी कलेक्शन पर ग्रहण लगा देगी। आपको बता दें कि छावा को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है और हो सकता है आने वाले समय में ये फिल्म महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री हो जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।