Chhaava Day 5 Worldwide Collection: विक्की कौशल का दुनियाभर में दबदबा, 5वें दिन भी डबल डिजिट के साथ कमाई जारी
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। छावा इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। मूवी को रिलीज हुए आज छठा दिन है ऐसे में बॉक्स ऑफिस की कमाई के साथ दुनियाभर में भी इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। तो चलिए एक नजर फिल्म के 5 दिनों में हुए धूंआधार कारोबार पर डालते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhaava Worldwide Collection Day 5: हिंदी मीडियम और मिमी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके लक्ष्मण उतेकर अब एक ऐतिहासिक फिल्म छावा के साथ बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर चुके हैं। फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। पहले दिन मैडॉक फिल्म्स के मुताबिक मूवी ने 50 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली थी। अब 5वें दिन के ताजा आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
5 दिनों में दुनियाभर से कमाए इतने करोड़
विदेशों में छावा खूब धूम मचा रही है। तमाम विवाद और CBFC द्वारा लगाए गए कट्स के बावजूद फिल्म को जनता का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। ओपनिंग वीकेंड के पार होने के बाद भी छावा की छाप दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। कमाई के आंकड़ों को देखें तो 4 दिनों में वर्ल्डवाइड इसने करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 200 करोड़ के करीब पहुंच गया था।
Photo Credit- Instagram
अब पांचवें दिन द बॉक्स ऑफिस नाम के सोशल मीडिया पेज के अनुसार, इसने लगभग 41 करोड़ की कमाई की है। इन धांसू आंकड़ों के हिसाब से ये विक्की कौशल के करियर की ये पहली फिल्म है, जिसने रिलीज के 5 दिन में वर्ल्डवाइड इतना जबरदस्त कलेक्शन किया है।
ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Day 4: अंगार है छावा! विक्की कौशल का हुआ सिंहासन, पहले सोमवार को कमाई से मचाया तांडव
बॉक्स ऑफिस पर भी कई फिल्मों को जबरदस्त टक्कर
विक्की कौशल की फिल्म भारत में भी खूब जलवा दिखा रही है। पिछले कुछ वक्त से बॉक्स ऑफिस पर ज्यादातर साउथ की फिल्मों का दबदबा देखने को मिल रहा है था। ऐसे में छावा हिंदी फिल्मों के लिए एक वरदान की तरह सामने आई हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया था। वहीं पांचवे दिन आते आते इसका कारोबार, 25.25 करोड़ रुपए हो गया है। अब देखना है कि फिल्म अपने दूसरे वीकेंड पर क्या नया कारनामा कर के दिखाती है।
Photo Credit- Instagram
क्या थी फिल्म की कहानी?
छावा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। संभाजी महाराज की कहानी को मराठी नोवेल छावा से लिया गया है और इसी नाम से फिल्म बनी है। इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जबकि निर्माण दिनेश विजान ने। विक्की कौशल संभाजी के किरदार में नजर आएंगे और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई के रोल में दिखाई देंगी। अक्षय खन्ना औरंगजेब बने हैं। फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और प्रदीप राम सिंह रावत भी अहम भूमिका में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।