Chhaava Box Office Day 5: पुष्पा तो गयो! बुलेट ट्रेन से भी तेज हुई छावा की रफ्तार, मंगलवार को कलेक्शन में उछाल
छावा की रिलीज के साथ विक्की कौशल फैंस के दिलों के तो किंग बन ही चुके हैं लेकिन अब वह बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर जमकर बैठने की तैयारी कर रहे हैं। 14 फरवरी को रिलीज हुई छावा की रफ्तार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर वर्किंग डेज में भी नहीं रुक रही है। मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में बड़ा उछाल आया जो पुष्पा 2 के लिए खतरा हो सकता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल की सालों की मेहनत अब रंग ला रही है। बड़े-बड़े पर्दे पर अलग-अलग किरदारों में जान फूंकने वाले अभिनेता को उनके किरदारों के लिए सराहना तो काफी मिलती रही, लेकिन वह उन फिल्मों से कमर्शियल स्टार नहीं बन सके। हालांकि, उन्हें उनका ड्यूज आखिरकार फैंस ने दे ही दिया। वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई छावा ने पांच दिनों के अंदर ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है।
वीकेंड पर दमदार बिजनेस करने वाली विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म वर्किंग दिनों में भी नहीं थम रही है। सोमवार को इस फिल्म के कलेक्शन में भले ही थोड़ी सी गिरावट आई हो, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने में सफल रही। पुष्पा 2 के लिए विक्की कौशल की छावा आने वाले समय में कैसे खतरा बनेगी और मंगलवार के बाद 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से अभी ये कितनी दूर है, जानिये डिटेल आंकड़े:
छावा का बॉक्स ऑफिस पर मंगल हुआ शुभ
आमतौर पर वर्किंग डेज पर फिल्मों का कलेक्शन गिर जाता है, लेकिन छावा के साथ इसके अपोजिट हो रहा है। जिस तरह से छावा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट में दौड़ लगा रही है, उससे ये तो साफ है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस सिंहासन हथिया कर ही मानेगी। सोमवार के बाद इस फिल्म के मंगलवार के अर्ली कलेक्शन भी सामने आ गए हैं, जो आपको पूरी तरह से हैरान कर देंगे।
यह भी पढ़ें: Chhaava से पहले एक्टर की बॉक्स ऑफिस पर सोती किस्मत का सितारा बनी ये हीरोइन, करवा दिया मालामाल
सोमवार को जहां छावा ने सिंगल डे में नेट 24 करोड़ की कमाई की थी, तो वहीं मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में काफी बढ़ोतरी हुई है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा ने रिलीज के पांचवें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 24.50 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है। ये फिल्म के अर्ली आंकड़े हैं, सुबह तक इनमें बदलाव हो सकता है।
Photo Credit- Youtube
200 करोड़ से थोड़ी ही दूर छावा बनी पुष्पा 2 की मुसीबत
2024 के बॉक्स ऑफिस किंग भले ही अल्लू अर्जुन बने हो, लेकिन छावा ने सिनेमाघरों में जिस तरह दहाड़ते हुए दस्तक दी है और बॉक्स ऑफिस पर चीरफाड़ की है, उससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि कुछ ही दिनों में ये पुष्पा 2 के हिंदी कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, जो 841 करोड़ के आसपास है।
Photo Credit- Instagram
छावा के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने महज पांच दिनों के अंदर ही 150 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर दिया है और 200 करोड़ की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। इस फिल्म ने अब तक इंडिया में नेट कलेक्शन 165 करोड़ का किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।