Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दृश्यम 3 विवाद के बीच Akshaye Khanna ने शुरू की अपकमिंग मूवी की शूटिंग, धुरंधर के बाद मचाएंगे धमाल

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 07:40 PM (IST)

    अभिनेता अक्षय खन्ना का नाम मौजूदा समय में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दृश्यम 3 को छोड़ने के विवाद के बीच अब सुपरस्टार अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी शुर ...और पढ़ें

    Hero Image

    अक्षय खन्ना ने शुरू की अगली फिल्म (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में अगर कोई बॉलीवुड अभिनेता सबसे अधिक सुर्खियां बटोर रहा है तो उसमें अक्षय खन्ना का नाम पहले स्थान पर शामिल होगा। फिल्म धुरंधर की अपार सफलता को लेकर वह लगातार लाइमलाइट बटोर ही रहे थे कि अजय देवगन की अगली फिल्म दृश्यम 3 को अचानक छोड़ने की वजह से भी वह चर्चा में आए। इसको लेकर काफी विवाद देखने को मिला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सबके बीच अब अक्षय खन्ना ने अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग को शुरू कर दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आने वाले समय में वह कौन सी मूवी से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। 

    अक्षय ने शुरू की इस मूवी की शूटिंग

    धुरंधर फिल्म रहमान डैकत का किरदार निभाकर अक्षय खन्ना ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया है। या फिर ये कह लीजिए की धुरंधर के जरिए फिल्मी दुनिया में उनका जोरदार कमबैक हो गया है। आने वाले समय में बतौर कलाकार अक्षय कई मूवीज में दिखाई देंगे, जिनमें से एक मूवी की शूटिंग उन्होंने शुरू भी कर दी है। 

    pujakolluru

    यह भी पढ़ें- 'पैसे लेकर लंदन...'Akshaye Khanna पर एक और आरोप, अब सेक्शन 375 के डायरेक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    दअसल अक्षय खन्ना की अगली फिल्म का नाम महाकाली है, इस मूवी के जरिए वह साउथ सिनेमा में कदम रखेंगे। मुंबई के महबूब स्टूडियो में महाकाली की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसकी झलक फिल्म की राइटर पूजा कोल्लुरू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। पूजा की इन फोटो में अभिनेता अक्षय खन्ना भी महाकाली के सेट पर नजर आए हैं। 

    akshayekhannanextmovie

    जो ये बताने के लिए काफी है कि अब धुरंधर के बाद अक्षय खन्ना का अगला फोकस महाकाली पर है। इस मूवी में अक्षय असुर गुरु शुक्राचार्य के किरदार में नजर आएंगे। इस मूवी से उनका फर्स्ट लुक बीते साल ही मेकर्स की तरफ से रिलीज किया गया था, जिसमें वह धांसू अंदाज में नजर आ रहे थे। 

    अक्षय और दृश्यम 3 का विवाद

    दरअसल दृश्यम 3 को छोड़ने को लेकर भी अक्षय खन्ना काफी चर्चा में रहे। दृश्यम के मेकर्स ने इस बात की जानकारी दी है कि बीते नवंबर में अक्षय ने फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया था और धुरंधर की रिलीज से एक दिन पहले अचानक ही इस मूवी से खुद को बाहर कर लिया। 

    यह भी पढ़ें- अक्षय-रणवीर पर चढ़ी Dhurandhar के ब्‍लॉकबस्‍टर होने की खुमारी, क्‍यों छोड़ रहे हैं फिल्‍में? पढ़ें Inside Story