Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अक्षय खन्ना के Drishyam 3 छोड़ने पर आया अजय देवगन का रिएक्शन, एक्टर ने डायरेक्टर से की बात

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 01:52 PM (IST)

    अभिनेता अक्षय खन्ना का नाम इन दिनों फिल्म दृश्यम 3 से बाहर होने को लेकर चर्चा में बना हुआ है। अब इस मामले को लेकर सुपरस्टार अजय देवगन का रिएक्शन सामने ...और पढ़ें

    Hero Image

    अक्षय खन्ना और अजय देवगन (फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म धुरंधर की सफलता के बाद अभिनेता अक्षय खन्ना का नाम उनकी अपकमिंग मूवीज को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। उनकी आने वाली फिल्मों की सूची में दृश्यम 3 का नाम भी शामिल था, लेकिन उन्होंने अचानक से इस मूवी से बाहर होकर हर किसी को हैरान किया है। दृश्यम 3 के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने एग्रीमेंट साइन करने के बावजूद मूवी को छोड़ने के लिए अक्षय की आलोचना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस मामले को लेकर दृश्यम 3 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने भी रिएक्ट किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है इस पर अजय देवगन की क्या राय है। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं। 

    दृश्यम 3 को लेकर मामला गर्म

    फिल्म दृश्यम 2 के जरिए अभिषेक पाठक ने इस हिट फ्रेंचाइजी की कमान संंभाली है और आने वाले समय में वह इसका तीसरा पार्ट भी लेकर आ रहे हैं, जिसकी आधिकारिक घोषणा हाल ही में की गई है। लेकिन एक्टर अक्षय खन्ना के दृश्यम 3 से बाहर होने को लेकर फिलहाल मामला काफी गर्माया हुआ है। इस पर अब मूवी के निर्देशक अभिषेक पाठक ने ई टाइम्स को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलकर बात की है और बताया है-

    akshayekhanna

    यह भी पढ़ें- Drishyam 3 विवाद के बीच इस को-स्टार ने ली Akshaye Khanna की साइड! बोले- 'वह अपनी शर्तों पर...'

    ''सब कुछ तय था और उनको (अक्षय खन्ना) फिल्म की स्क्रिप्ट भी काफी पसंद आई। रोल का लुक और कॉस्ट्यूम सब फाइनल हो गए। लेकिन धुरंधर की रिलीज से एक दिन पहले उन्होंने दृश्यम 3 के लिए मना कर दिया। इस मामले को लेकर अजय देवगन से भी हमारी बात हुई, उन्होंने कहा कि आप देख लो क्या करना है आगे और वैसे भी ये मेरे और निर्माताओं के बीच का मामला है।

    drishyam3

    सीक्वल के आधार पर यहां कहानी खत्म हुई वहीं से तीसरे पार्ट की स्टोरी आगे बढ़ेगी। उस हिसाब किरदारों के लुक के साथ बदलाव नहीं किया जा सकता। ऐसे में अक्षय की हेयर विग की डिमांड फिजूल रही। मैं उनको चैलेंज करता हूं कि वह भविष्य में कोई सोलो फिल्म करके दिखाएं।'' 

    इसके अलावा दृश्यम 3 डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने इस बात से साफ इनकार किया कि अक्षय खन्ना ने फिल्म के 21 करोड़ की फीस की डिमांड की थी। 

    कब रिलीज होगी दृश्यम 3 

    हाल ही में दृश्यम 3 का प्रोमो वीडियो सामने आया था, जिसमें मेकर्स ने मूवी की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया था। बता दें कि 2 अक्टूबर 2026 को अजय देवगन स्टारर इस मूवी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- Nepotism से पहला रोल ...'दृश्यम 3' विवाद के बीच Akshaye Khanna का नेपोटिज्म पर बयान वायरल