'मुझे पीट...' Aamir Khan ने ठुकराई अंडरवर्ल्ड की पार्टी, डर से सहमा परिवार, बोले- 'मैं वैसे जीना चाहता जैसे...'
सितारे जमीन पर के स्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में रिवील किया है कि कैसे उनके पास अंडरवर्ल्ड की पार्टी का ऑफर आया था और उन्होंने बार-बार इसे ठुकरा दिया था। उनके ठुकराने से अंडरवर्ल्ड गुस्सा हो गए थे। सालों बाद आमिर ने इस बारे में बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान अपनी फिल्मों में जितनी शिद्दत से काम करते हैं, उतनी ही ईमानदारी और सिद्धांतों के साथ वे अपनी निजी जिंदगी जीते हैं। सिनेमा को बेहतरीन फिल्मों से नवाजने वाले 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' का एक लंबा करियर रहा है, लेकिन उन्होंने कभी अपने मूल्यों के साथ समझौता नहीं किया। ऐसा ही एक वाकया है जब उन्होंने अंडरवर्ल्ड के एक इनवाइट को बेबाकी से ठुकरा दिया था। इस चीज ने उनके परिवार को चिंता में डाल दिया था।
यह बात 90 के दशक की है, जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड का प्रभाव काफी था और बॉलीवुड के कई सितारे उनकी पार्टीज में शिरकत करते थे। एक बार आमिर खान को भी दुबई में आयोजित अंडरवर्ल्ड की एक पार्टी में आने का न्योता मिला। उस समय ऐसे निमंत्रण को ठुकराना आसान नहीं था, क्योंकि इसका सीधा मतलब अंडरवर्ल्ड के साथ दुश्मनी मोल लेना हो सकता था। कई कलाकार डर के मारे या फिर अपने फायदे के लिए इन पार्टियों में शामिल होते थे लेकिन आमिर खान उनमें से नहीं थे।
आमिर खान ने ठुकराया अंडरवर्ल्ड का ऑफर
हाल ही में, आमिर खान ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बताया। उन्होंने कहा, "मैंने मिडल ईस्ट दुबई में उनकी पार्टी में शामिल होने का न्योता रिजेक्ट कर दिया था। अंडरवर्ल्ड के कुछ लोग मुझे पार्टी में इनवाइट करने के लिए मेरे पास आए थे। उन्होंने बहुत कोशिश की। उन्होंने मुझे पैसे और मेरी पसंद का कोई भी काम करवाने का ऑफर दिया। मैंने फिर भी आने से मना कर दिया। उन्होंने तुरंत अपना लहजा बदला और कहा कि मुझे अब आना होगा क्योंकि मेरी उपस्थिति की घोषणा पहले ही हो चुकी है और यह प्रतिष्ठा का मामला है।"
यह भी पढ़ें- 'इंडस्ट्री के लोग सिर क्यों खुजला रहे हैं', OTT पर मूवी रिलीज को लेकर आमिर खान की ये सलाह कितनी परफेक्ट?
Photo Credit - Instagram
साफ-साफ अंडरवर्ल्ड से बोल दी थी ये बात
सितारे जमीन पर एक्टर ने आगे कहा, "वह हमारी आखिरी मुलाकात थी। मैंने कहा, 'आप एक महीने से मिल रहे हैं और मैं आपको शुरू से ही बता रहा था कि मैं नहीं आऊंगा। आप बहुत खतरनाक हैं। इसलिए आप मुझे पीट सकते हैं, मेरे सिर पर वार कर सकते हैं, मेरे हाथ-पैर बांध सकते हैं और मुझे जबरन जहां चाहें ले जा सकते हैं, लेकिन मैं खुद नहीं आऊंगा।' इसलिए उन्होंने उसके बाद मुझसे कॉन्टैक्ट करना बंद कर दिया।"
Photo Credit - Instagram
परिवार को हो गई थी चिंता
आमिर खान के इस कदम से उनका परिवार भी चिंता में पड़ गया था। एक्टर ने कहा, "उस समय मेरे दो छोटे बच्चे थे। मेरे माता-पिता बहुत चिंतित थे। उन्होंने कहा, 'तुम क्या कर रहे हो? वे बहुत खतरनाक हैं।' इसलिए मैंने उनसे तब केवल एक ही बात कही थी, 'मैं अपनी ज़िंदगी वैसे जीना चाहता हूँ जैसा मैं चाहता हूँ। मैं वहाँ नहीं जाना चाहता।' मैं अपने करीबी लोगों के लिए ज़्यादा चिंतित था।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।