Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: आमिर की फिल्म को रोकना हुआ मुश्किल, एक दिन में अचानक बढ़ी इतनी कमाई

    आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने रिलीज के एक हफ्ते में ही दुनियाभर में शानदार कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ से शुरुआत की और एक हफ्ते से भी कम समय में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, खासकर अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व और ऑस्ट्रेलिया में।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 27 Jun 2025 05:52 PM (IST)
    Hero Image

    वर्ल्डवाइड सितारे जमीन पर ने कर ली इतनी कमाई/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्पीड वर्किंग डेज में भी कम नहीं हो रही है। गुरुवार को इस फिल्म को थिएटर में लगे हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है। वर्ल्डवाइड पहले दिन 20 करोड़ से शुरुआत करने वाली इस मूवी ने एक हफ्ता पूरा होने से पहले ही दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को भी फिल्म ने 9 करोड़ का सिंगल डे बिजनेस किया था। अब सितारे जमीन पर के गुरुवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। मूवी ने एक हफ्ते में दुनियाभर में अपनी कमाई से कितना खौफ पैदा किया है, चलिए देखते हैं: 

    दुनियाभर में गर्दा उड़ा रही है सितारे जमीन पर 

    20 करोड़ से शुरुआत करने वाली सितारे जमीन पर ने दुनियाभर में दूसरे दिन 50, तीसरे दिन 95 और चौथे दिन 110 करोड़ तक का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर कर लिया था। पांचवें दिन ग्लोबली इस फिल्म ने 123 करोड़ और छठे दिन 132 करोड़ के आसपास का आमिर खान-जेनेलिया की मूवी ने कलेक्शन किया था। 

    यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Collection Day 7: हफ्ते भर सितारे जमीन पर ने खूब खेला कमाई का दंगल, 7वें दिन इतना हुआ कलेक्शन

    sitaare zameen par worldwide collection  day 7

    अब गुरुवार को भी दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 'सितारे जमीन पर' ने शानदार परफॉर्म किया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी ने दुनियाभर में गुरुवार को 7वें दिन सिंगल डे में तकरीबन 8 करोड़ का बिजनेस किया है। वर्ल्डवाइड मूवी का टोटल कलेक्शन 140.3 करोड़ तक पहुंच चुका है। 

    वर्ल्डवाइड  140.3 करोड़ 
    ओवरसीज  34 करोड़ 
    गुरुवार  8 करोड़

    विदेशों में कहां-कहां अच्छा बिजनेस कर रही है आमिर खान की फिल्म? 

    आमिर खान की ये फिल्म विदेशों में ऑस्ट्रेलिया से लेकर जर्मनी, मलेशिया, न्यूजीलैंड, स्पेन, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में रिलीज हुई थी। जहां फिल्म की सबसे अच्छी कमाई यूएस, यूरोप, मिडिल ईस्ट और ऑस्ट्रेलिया में हो रही है। ऑस्ट्रेलिया में जहां फिल्म ने 2 करोड़ 49 लाख के आसपास बिजनेस किया। 

    sitaare zameen par box office day 7

    वहीं मिडिल ईस्ट में फिल्म ने 11 करोड़ से ज्यादा कमाए। अमेरिका में फिल्म का बिजनेस 9 करोड़ के आसपास रहा। सितारे जमीन पर के ओवरसीज कलेक्शन की बात की जाए तो मूवी ने अब तक सिर्फ विदेशों में ही 34 करोड़ तक का बिजनेस कर दिया है। हालांकि, अब इस वीकेंड आमिर की फिल्म का कैसा हाल रहता है, ये देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि इसे टक्कर देने के लिए 'मां' और 'कन्नप्पा' थिएटर में आ चुकी हैं। 

    यह भी पढ़ें: Housefull 5 Worldwide Collection: हाउसफुल 5 ने झाड़ा रौब, सितारे जमीन पर के लिए मुश्किलें खड़ी कर बदल डाला समीकरण