Sitaare Zameen Par Collection Day 7: हफ्ते भर सितारे जमीन पर ने खूब खेला कमाई का दंगल, 7वें दिन इतना हुआ कलेक्शन
Sitaare Zameen Par Collection: निर्देशक आर एस प्रसन्ना की लेटेस्ट फिल्म सितारे जमीन पर ने रिलीज का पहला सप्ताह पूरा कर लिया है। आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा ली है। आइए जानते हैं कि 7वें दिन इस मूवी का कलेक्शन कितना रहा है।

सितारे जमीन पर कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 7: करीब तीन साल के लंबे इंतजार के बाद सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने सितारे जमीन पर के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की है। उनका ये कमबैक जबरदस्त रहा है और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। रिलीज के पहले सप्ताह में सितारे जमीन पर जमकर कमाई का दंगल खेला है।
रिलीज के 7वें दिन एक बार फिर से निर्देशक आर एस प्रसन्ना की इस फिल्म ने बेहतरीन कलेक्शन करके दिखाया है। आइए इसकी लेटेस्ट बिजनेस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
7वें दिन छापे इतने करोड़
रिलीज का पहला सप्ताह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कारोबार के मामले में सितारे जमीन पर के लिए शानदार तरीके से गुजरा है। इस पूरे वीक में कभी ऐसा नहीं लगा कि आमिर खान की फिल्म पटरी से नीचे उतरी हुई नजर आ रही है। ओपनिंग वीकेंड के बीतने के बाद फिल्म की कमाई सोमवार से लेकर गुरुवार तक पांच करोड़ से अधिक रही है, जो वीक डे में किसी भी फिल्म के लिए प्रभावशाली कलेक्शन के आंकड़े हैं।
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Worldwide: आमिर खान के सितारे हो गए बुलंद, 4 दिन में फिल्म ने लहराया धुआंधार कमाई का परचम
गौर किया जाए सितारे जमीन पर की सातवें दिन की इनकम की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने गुरुवार को करीब 7 करोड़ का कारोबार किया है। नॉन हॉलिडे की तुलना में ये आंकड़े काफी असरदार आंके जा रहे हैं। 7वें दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब इस मूवी का नेट कलेक्शन 90 करोड़ के करीब पहुंच गया है। जल्द ही ये फिल्म अपना बजट भी निकालती हुई नजर आएगी। मालूम हो कि आमिर की सितारे जमीन पर का बजट ही 90 करोड़ बताया जा रहा है।
सितारे जमीन पर कलेक्शन ग्राफ
पहला दिन- 10.70 करोड़
दूसरा दिन- 19.90 करोड़
तीसरा दिन- 26.70 करोड़
चौथा दिन- 8.50 करोड़
पांचवां दिन- 8.60 करोड़
छठे दिन- 7.51 करोड़
सातवां दिन- 7 करोड़
टोटल नेट कलेक्शन- 88.91 करोड़
अब सितारे जमीन पर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के इस ग्राफ को देखकर आप ये अनुमान आसानी से लगा सकते हैं कि इस तरह से आमिर खान की फिल्म ने नोट छापने की निरंतरता को जारी रखा है।
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection Day 6: वीक डे में भी चमक रहे हैं आमिर खान के सितारे, छठे दिन शॉकिंग रहा कलेक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।