Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par Collection Day 6: वीक डे में भी चमक रहे हैं आमिर खान के सितारे, छठे दिन शॉकिंग रहा कलेक्शन

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 07:23 PM (IST)

    Sitaare Zameen Par Box office Day 6: आमिर खान और जेनेलिया की लेटेस्ट फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। वीक डे में भी ये मूवी हार मानने को तैयार नहीं है। रिलीज के छठे दिन सितारे जमीन पर ने हैरान करने वाला कलेक्शन किया है। 

    Hero Image

    सितारे जमीन पर कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 6: जल्द ही आमिर खान स्टारर फिल्म सितारे जमीन पर अपनी रिलीज का पहला सप्ताह पूरा कर लेगी। अब तक कमाई के मामले में इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार छाप छोड़ी है और वीक डे में भी इसके धुआंधार कलेक्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज के छठे दिन एक बार फिर से सितारे जमीन पर ने अपनी बेहतरीन कमाई की लय को बरकरार रखा है और हैरान करने वाला कारोबार करके दिखाया है। आइए एक नजर फिल्म की इनकम के ताजा आंकड़ों पर डालते हैं। 

    छठे दिन चमके आमिर खान के सितारे

    एक दिन बाद सितारे जमीन पर की रिलीज को पहला हफ्ता पूरा हो जाएगा। अब तक इस मूवी ने कमाई के मामले में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। जिसके चलते हर रोज सितारे जमीन पर बेहतरीन तरीके से कलेक्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। रिलीज के छठे दिन भी आमिर खान के सितारे चमके हैं और मूवी ने हैरान करने वाला बिजनेस किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को सितारे जमीन पर का अनुमानित बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 करोड़ रहा है।

    ये भी पढ़ें- Aamir Khan ने इस साउथ सुपरस्टार को दिखाई 'सितारे जमीन पर', दिया ऐसा रिव्यू की इंटरनेट पर 'दंगल' छेड़ने वाले हो जाएंगे चुप

    sitaare

    जोकि बीते दिनों की तुलना में ज्यादा अंतर वाला नहीं लग रहा है। पिछले तीन दिनों से ये मूवी लगातार 8 या उससे ज्यादा करोड़ का निरंतर कारोबार कर रही है, जो ये साबित करने के लिए काफी है कि फैंस के आमिर की फिल्म का खुमार वाकई सिर चढ़कर बोल रहा है। छठे दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब सितारे जमीन पर का नेट कलेक्शन 80 करोड़ के पार पहुंच गया है। 

    सितारे जमीन पर कलेक्शन ग्राफ

    • पहला दिन- 10.70 करोड़

    • दूसरा दिन- 19.90 करोड़

    • तीसरा दिन- 26.70 करोड़

    • चौथा दिन- 8.50 करोड़

    • पांचवां दिन- 8.60 करोड़

    • छठे दिन- 8 करोड़

    • टोटल कलेक्शन- 82.40 करोड़

    इस तरह से ओपनिंग डे से लेकर अब तक सितारे जमीन पर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हर रोज कमाई करके दिखाई है। ये आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि सच में इस मूवी ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है। 

    ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: सितारे जमीन पर ने वसूल लिया अपना बजट, 3 दिन में किया बमफाड़ कलेक्शन