Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par की सफलता के बीच राष्ट्रपति भवन पहुंचे आमिर खान, द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की तस्वीर आई सामने

    बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) हालिया रिलीज सितारे जमीन पर को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए उन्होंने तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। मूवी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच एक्टर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Tue, 24 Jun 2025 05:56 PM (IST)
    Hero Image

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ आमिर खान (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वह हालिया रिलीज फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके जरिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। दरअसल, लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया था। दिग्गज अभिनेता की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली है। इसमें उनके साथ जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी नजर आई हैं। फिल्म की कहानी को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस बीच आमिर खान राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता आमिर खान ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अभिनेता संग राष्ट्रपित की मीटिंग की तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    राष्ट्रपति संग नजर आए आमिर खान

    आमिर खान की सितारे जमीन पर की कहानी को क्रिटिक्स ने भी सराहा। फिल्म के प्रमोशन में भी एक्टर ने काफी मेहनत की। इस बीच चर्चा में उनकी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात आ गई है। इसकी तस्वीर राष्ट्रपति कार्यालय के अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा गया कि 'प्रसिद्ध डायेरक्टर और एक्टर आमिर खान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।' बता दें कि इस मुलाकात से ठीक एक दिन पहले अभिनेता ने दिल्ली में अपनी हालिया रिलीज फिल्म की खास स्क्रीनिंग भी रखी थी।

    ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई आमिर खान की मंडली, चौथे दिन कर डाली बंपर कमाई

    एक्स पर लोगों ने आमिर खान की इस खास मुलाकात पर प्रतिक्रिया भी दी। ज्यादातर लोग रिएक्शन देते हुए उनकी फिल्म की तारीफ करते नजर आए। 

    सितारे जमीन पर का कलेक्शन कैसा है?

    आमिर खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.7 करोड़ की कमाई से शुरुआत की। इसके बाद शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा 20 करोड़ के पार रहा। वहीं, चार दिनों के अंदर ही मूवी ने 66 करोड़ के करीब कमाई कर ली है। संभावना है कि फिल्म इस सप्ताह के अंत तक 100 करोड़ क्लब में जगह बना लेगी।

    _Sitaare Zameen Par  release date

    Photo Credit- X

    एक्टर के फैंस लंबे समय से उनके कमबैक का इंतजार कर रहे थे। आमिर खान ने तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया था।

    ये भी पढ़ें- Dhoom 3 से इस कैरेक्टर को हटाए जाने से खुश नहीं थे Aamir Khan, खुलकर बोले- 'आदित्य चोपड़ा ने गलती की'