Sitaare Zameen Par Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई आमिर खान की मंडली, चौथे दिन कर डाली बंपर कमाई
Sitaare Zameen Par Box Office Day 4: आमिर खान की लेटेस्ट फिल्म सितारे जमीन पर ने अपनी बेहतरीन कहानी से हर किसी का दिल जीत लिया है। बॉक्स ऑफिस पर भी ये मूवी शानदार कलेक्शन करती हुई आगे की तरफ बढ़ रही है। रिलीज के चौथे दिन भी सितारे जमीन पर ने कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

सितारे जमीन पर कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sitaare Zameen Par Box office Collection Day 4: फिल्म सितारे जमीन पर को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस मूवी में आमिर खान (Aamir Khan) और जेनेलिया सहित तमाम कलाकारों ने अहम भूमिकाओं को अदा किया है। अपनी शानदार कहानी और कलाकारों की उम्दा एक्टिंग की बदौल निर्देशक आर एस प्रसन्ना की ये फिल्म अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में सितारे जमीन पर ने उम्दा प्रदर्शन करके दिखाया है। वर्किंड डे मंडे को भी इस मूवी ने बेहतरीन कमाई करके सभी को हैरान कर दिया है।
चौथे दिन सितारे जमीन पर की कमाई
ओपनिंग वीकेंड में धुआंधार कमाई करने वाली सितारे जमीन पर को लेकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि सोमवार को इसकी कमाई का स्तर नीचे की तरफ जाएगा और इसमें भारी गिरावट देखने को मिलेगी। फिल्म की कमाई में कमी तो आई है, लेकिन इतनी नहीं जिससे मेकर्स की चिंता बढ़ जाए। सैकनिल्क की रिपोर्ट के आधार पर रिलीज के चौथे दिन सितारे जमीन पर ने अनुमानित 7-10 करोड़ के बीच बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है, जो नॉन हॉलिडे के आधार पर काफी प्रभावशाली है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
फिल्म की कमाई के ये आंकड़े मंडे टेस्ट में पास होने के लिए काफी है। इस तरह से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की मंडली ने अपनी छाप छोड़ दी है। सोमवार के कलेक्शन को मिला दिया जाए तो अब सितारे जमीन पर की कुल कमाई 70 करोड़ के आस-पास पहुंच गई है।
सितारे जमीन पर कलेक्शन ग्राफ
पहला दिन- 10.70 करोड़
दूसरा दिन- 19.90 करोड़
तीसरा दिन- 26.70 करोड़
चौथा दिन- 7 करोड़
टोटल नेट कलेक्शन- 64.30 करोड़
इस तरह से ओपनिंग डे से लेकर अब तक सितारे जमीन पर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सिलसिले को बखूबी तरीके से जारी रखा है। बता दें कि साउथ फिल्म कुबेरा के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश में आमिर खान की इस मूवी ने बाजी मार ली है और उससे ज्यादा बिजनेस करके दिखाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।