Sitaare Zameen Par Worldwide: आमिर खान के सितारे हो गए बुलंद, 4 दिन में फिल्म ने लहराया धुआंधार कमाई का परचम
सितारे जमीन पर की सफलता एक बार फिर से आमिर खान के डूबते करियर को ट्रैक पर ले आई है। भारत से ज्यादा तूफानी रफ्तार से ये मूवी वर्ल्डवाइड दौड़ रही है। ये फिल्म विदेशों में भी दर्शकों का किस कदर दिल जीत रही है, इस बात का अंदाजा आप फिल्म के चार दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर्स से लगा सकते हैं, जो 100 करोड़ के पार पहुंच चुके हैं।
सितारे जमीन पर 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार सॉलिड बिजनेस कर रही है। आमिर खान की इस फिल्म का क्रेज वर्किंग डेज में भी कम नहीं हो रहा है। इंडिया में फिल्म भले ही अभी तक 100 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई हो, लेकिन दुनियाभर में कमाई के मामले में तो मूवी ने सफलता का डंका बजा दिया है।
इस फिल्म को विदेशी ऑडियंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से शुरुआत करने वाली ये मूवी हर दिन धुआंधार कमाई कर रही है। 4 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा दुनियाभर में क्रॉस करने वाली इस फिल्म का कलेक्शन कहां तक पहुंचा है, चलिए देखते हैं फिल्म के आंकड़े:
दुनियाभर में सितारे जमीन पर ने किया इतना बिजनेस
सितारे जमीन पर की शुरुआत फ्राइडे को धीमी हुई थी, ऐसा लग रहा था कि 'दंगल' की तरह ये फिल्म विदेशों में इस बार कमाल नहीं कर पाएगी। हालांकि, आमिर खान ने ये साबित कर दिया कि उनके परफेक्शन के आगे उनकी एक हार बहुत छोटी है।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई आमिर खान की मंडली, चौथे दिन कर डाली बंपर कमाई
सैकनलिक.कॉम के आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन 20 करोड़, दूसरे दिन 50 करोड़ और तीसरे दिन 95 करोड़ तक का बिजनेस किया था और चौथे दिन यानी कि सोमवार को फिल्म के खाते में सिंगल डे पर तकरीबन 15 करोड़ तक का बिजनेस किया। वर्ल्डवाइड इस मूवी का कलेक्शन 110 करोड़ तक पहुंच चुका है।
वर्ल्डवाइड | 110 करोड़ रुपए |
ओवरसीज | 30 करोड़ रुपए |
सिंगल डे सोमवार कलेक्शन | 15 करोड़ रुपए |
ओवरसीज मार्केट में अब तक कमाए हैं इतने करोड़
वर्ल्डवाइड में जहां इंडिया और दुनियाभर की कमाई एड हो जाती है, तो ओवरसीज मार्केट में सिर्फ ये देखा जाता है कि विदेशों में फिल्म अलग-अलग देशों में कैसा प्रदर्शन कर रही है। सितारे जमीन पर के ओवरसीज मार्केट कलेक्शन से ये क्लियर है कि फिल्म विदेशों में भी लोगों को थिएटर तक खींचकर लाने में कामयाब हुई है।
सितारे जमीन पर ने 4 दिन में 30 करोड़ का बिजनेस ओवरसीज मार्केट में किया है। जबकि केसरी 2 का ये लाइफटाइम कलेक्शन था। फिल्म की कहानी स्पेशल एबल किड्स की है, जो आमिर खान और जेनेलिया डीसूजा की फिल्म के असली हीरोज हैं।
यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Leak: 'सितारे जमीन पर' को लग गई नजर, ऑनलाइन लीक से कलेक्शन में लगेगी सेंध?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।