Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘मैं खुद की जान लेना…’ जब Aamir Khan करना चाहते थे सुसाइड, इस वजह से टूट गए थे मिस्टर परफेक्शनिस्ट

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 06:48 PM (IST)

    अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) अपनी नई फिल्म सितारे जमीन पर के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने हाल ही में उस समय के बारे में याद की जब वह पूरी तरह से शराबी हो गए थे। इतना ही नहीं एक्टर खुद की जान लेने की कोशिश भी कर रहे थे। आइए जानते हैं कि वह ऐसा किस दुख के कारण करना चाहते थे।

    Hero Image
    आमिर खान ने की थी खुद की जान लेने की कोशिश (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) अपनी हालिया रिलीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सितारे जमीन पर के जरिए एक्टर ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आई हैं। इस फिल्म के प्रमोशन में आमिर ने खूब मेहनत की है, जिसका असर फिल्म के कलेक्शन पर भी देखने को मिला है। आमिर खान फिल्मी दुनिया के अलावा, पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितारे जमीन पर से आमिर ने पर्दे पर की वापसी

    आमिर ने 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। वह किरदार में फिट होने के लिए काफी मेहनत करते हैं और फिल्म पर काफी मेहनत भी करते हैं। लेकिन जब वह पर्सनल लाइफ की समस्याओं का सामना कर रहे होते हैं, तो बड़े पर्दे से गायब भी हो जाते हैं। आमिर खान ने हाल ही में उस समय के बारे में बात की है, जब वह खुद को खत्म करने के बारे में सोच रहे थे।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: आमिर की फिल्म को रोकना हुआ मुश्किल, एक दिन में अचानक बढ़ी इतनी कमाई

    रीना दत्ता से तलाक के बाद शराबी हो गए थे आमिर खान

    हाल ही में आमिर खान ने एक पॉपुलर हिंदी यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने रीना दत्ता के बारे में बात की। दोनों ने साल 1986 में शादी रचाई थी और 2002 में दोनों का तलाक हो गया। आमिर ने बताया कि इस अलगाव ने उन्हें शराबी बना दिया था। उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी और एक साल से ज्यादा समय तक फिल्मों से दूर रहे।

    Photo Credit- IMDb

    आमिर ने रीना संग रिश्ता खत्म होने के बाद के संघर्ष के बारे में कहा, 'जब मेरा और रीना का रिश्ता खत्म हुआ, तो उस शाम मैं शराब की पूरी एख बोतल पी गया था। इसके बाद लगातार अगले 1.5 साल तक मैंने रोजाना शराब पी। दारू पीके मैं बेहोश हो जाता था। मुझे लगता है कि मैं खुद को मारने की कोशिश कर रहा था।' एक्टर के फैंस उनका यह खुलासा सुनने के बाद थोड़े हैरान भी है, क्योंकि आमिर की लव लाइफ अक्सर चर्चा में रहती है और लोगों को अंदाजा भी नहीं था कि अलगाव उन्हें इस हद तक परेशान कर सकता है।

    ये भी पढ़ें- खुशखबरी! आमिर खान ने कंफर्म की Andaz Apna Apna 2, सीक्वल की तैयारी पर भी दिया बड़ा अपडेट