Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! आमिर खान ने कंफर्म की Andaz Apna Apna 2, सीक्वल की तैयारी पर भी दिया बड़ा अपडेट

    बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिल्म सितारे जमीन के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही मूवी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। 3 साल बाद एक्टर ने दमदार वापसी की है और अब फैंस उनकी आगामी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक्टर ने अंदाज अपना अपना के सीक्वल पर अपडेट दिया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sat, 28 Jun 2025 03:16 PM (IST)
    Hero Image
    अंदाज अपना अपना 2 का आएगा सीक्वल (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी हालिया रिलीज सितारे जमीन पर फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके जरिए अभिनेता ने 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। साल 2022 में लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया था। खैर, अब उनकी लेटेस्ट रिलीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्मों पर भी खुलकर बात कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट ने अपनी हिट फिल्म अंदाज अपना अपना के सीक्वल पर बड़ा अपडेट दे दिया है। हाल ही में इस फिल्म को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया था। उस समय भी लोगों ने फिल्म के दूसरे पार्ट पर मेकर्स और कास्ट से सवाल किए थे। फाइनली अब आमिर ने कंफर्म कर दिया है कि अंदाज अपना अपना 2 पर काम शुरू हो चुका है।

    अंदाज अपना अपना 2 पर क्या शुरू हो गया है काम?

    पिंकविला को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में आमिर खान (Aamir Khan) ने कहा, 'अभी राज संतोषी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। अगर सभी चीजें सही रहती है और अच्छा परिणाम देखने को मिलता है, तो फिल्म का सीक्वल जल्द ही देखने को मिल सकता है।' अभिनेता के इस बयान के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि इस मूवी का दूसरा पार्ट और ज्यादा मजेदार होने वाला है।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- 'इंडस्ट्री के लोग सिर क्यों खुजला रहे हैं', OTT पर मूवी रिलीज को लेकर आमिर खान की ये सलाह कितनी परफेक्ट?

    सलमान और शाह रुख संग फिल्म पर क्या बोले एक्टर?

    इस साल की शुरुआत से चर्चा चल रही है कि खान तिकड़ी एक फिल्म में नजर आएगी, तो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका हो सकता है। तीनों के बीच इस मोस्ट अवेटेड सहयोग के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'हम तीनों ही एक साथ फिल्म करने के लिए एक्साइटेड हैं। सही स्क्रिप्ट हमें मिलती है, तो तीनों में किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी। उम्मदी है कि ऐसा होगा।'

    Photo Credit- Jagran

    आमिर ने फिल्म की शैली से जुड़े सवाल को प्रशंकों के ऊपर छोड़ दिया। फैंस ने प्रतिक्रिया देते हुए कॉमेडी जॉनर की फिल्म का नाम लिया। इसके बाद आमिर ने कहा, 'कॉमेडी ही वो जॉनर है, जिसमें लोग हमसे हमेशा काम करवाना चाहते हैं।'

    ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: आमिर की फिल्म को रोकना हुआ मुश्किल, एक दिन में अचानक बढ़ी इतनी कमाई