Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इंडस्ट्री के लोग सिर क्यों खुजला रहे हैं', OTT पर मूवी रिलीज को लेकर आमिर खान की ये सलाह कितनी परफेक्ट?

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 03:57 PM (IST)

    आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' लगातार जनता को थिएटर्स तक खींचने में कामयाब हो रही है। आमिर ने काफी लंबे समय बाद इस फिल्म से वापसी की और ये उनके करियर के कमबैक के लिए दमदार साबित होगी। अब आमिर ने थिएटर पर दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन सुझाव दिया है।

    Hero Image

    आमिर खान ने ओटीटी रिलीज को लेकर बोली बड़ी बात (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ने पहले हफ्ते में 88.69 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म को लेकर आमिर खान ने एक और फैसला लिया था जिसमें ये कहा गया कि फिल्म थिएटर के बाद किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द राइट एंगल विद सोनल कालरा के एक एपिसोड में ओटीटी पर फिल्में स्ट्रीम करने को लेकर आमिर अपनी बात पर अड़े रहे और इस बारे में खुलकर बात की। आमिर से सोनल ने सवाल किया कि क्या इस तरह की रिलीज से लोग फिर से थिएटर में फिल्में देखना पसंद करेंगे?

    क्या है आमिर खान की सलाह?

    इस पर जवाब देते हुए आमिर ने कहा कि पिछले तीन-चार सालों में सिनेमा की गुणवत्ता में कोई बदलाव नहीं आया है। जैसी फिल्म 10 साल या 8 साल पहले बन रही थी, क्वालिटी अभी भी वही है। कुछ अच्छी होती थी पहले, कुछ बुरी। अंतर यह है कि पहले फिल्में रिलीज के छह महीने बाद ओटीटी पर आती थीं। अगर आप मुझे कोई ऑफर देते हैं - थिएटर आएं या फ्री में घर पर देखो, मैं कहां देखूंगा? दुनिया भर में, फिल्म इंडस्ट्री के लोग सिर क्यों खुजला रहे हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा।

    Aamir (14)

    यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Collection Day 7: हफ्ते भर सितारे जमीन पर ने खूब खेला कमाई का दंगल, 7वें दिन इतना हुआ कलेक्शन

    कौन-कौन से सितारे आए नजर?

    सितारे जमीन पर में जेनेलिया डिसूजा लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं। इसके अलावा अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैस नए कलाकार भी फिल्म में हैं। फिल्म की कहानी दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है।

    फिल्म में आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो दस स्पेशली ऐबल्ड बच्चों का मार्गदर्शन करते हैं। इसका निर्माण आमिर ने अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका के साथ किया है।

    यह भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: बुलेट ट्रेन से ज्यादा तेज दौड़ी सितारे जमीन पर, बुधवार को लाई बवंडर