शाह रुख खान नहीं, Aamir Khan बनने वाले थे 'साइको विलेन', सलमान खान को भी दिलाई ब्लॉकबस्टर फिल्म?
सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों को ठुकराया है जिसमें से एक शाह रुख खान की फिल्म डर भी है। हाल ही में एक्टर ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने डर मूवी में शाह रुख का रोल करने से मना कर दिया था। बजरंगी भाईजान को लेकर भी उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान सिनेमा जगत के वो हीरा हैं जिन्होंने कोई भी किरदार किसी स्टार की तरह नहीं बल्कि एक कलाकार के रूप में निभाया है। किसान बनना हो या फिर एलियन... स्टार की छवि को बदल बड़े पर्दे पर आमिर ने एक नया पैमाना शुरू किया है। उन्होंने सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से नवाजा है जिसमें थ्री इडियट्स, पीके, लगान, रंग दे बसंती, कयामत से कयामत तक जैसी मूवीज शुमार हैं।
मगर हिट फिल्मों की झड़ी लगाने वाले आमिर खान बॉलीवुड कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से बाहर भी हुए हैं जिनमें से एक तो उनके जिगरी यार शाह रुख खान की फिल्म डर (Darr) है। जी हां, शाह रुख की किस्मत चमकाने वाली ये फिल्म पहले आमिर ही करने वाले थे। उन्होंने तो काम भी शुरू कर दिया था, लेकिन ऐन मौके पर वह बाहर हो गए।
आमिर खान ने ठुकराई थी डर मूवी
हाल ही में, दंगल एक्टर ने आमिर खान: सिनेमा का जादूगर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था और उन्हें इसका जरा भी पछतावा नहीं है। जब ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आमिर से पूछा गया कि उन्हें किस फिल्म को ठुकराने का अफसोस है, तब एक्टर ने कहा, "डर वो फिल्म थी जिस पर मैं काम कर रहा था लेकिन मैं इसे नहीं कर सका।"
Photo Credit - Instagram
आमिर ने आगे कहा, " इसका कोई क्रिएटिव रीजन नहीं था लेकिन पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे लगता है कि यही सही था। यश जी (चोपड़ा) जिस तरह का लक्ष्य बना रहे थे, वह शाहरुख के लिए बेहतर था। अगर यह मैं करता तो फिल्म शायद बिल्कुल अलग होती है। मुझे इसको लेकर कोई पछतावा नहीं है क्योंकि यह अच्छा निकला और सक्सेसफुल रहा।"
यह भी पढ़ें- 'फिल्म में सब कुछ गलत...', Javed Akhtar इसलिए नहीं चाहते थे Aamir Khan करें 'लगान' और 'रंग दे बसंती'
बजरंगी भाईजान में ऐसे मिला था सलमान को रोल
आमिर खान ने कबीर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। अभिनेता का कहना है कि उन्होने ही फिल्म के लिए सलमान खान (Salman Khan) को अप्रोच करने की सलाह दी थी। आमिर ने कहा, "मैंने स्क्रिप्ट सुनी और लेखक से कहा कि सलमान को ये ज्यादा सूट करेगा। यही मेरा रिएक्शन था। मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई थी लेकिन सलाह दी कि सलमान को इसमें लियाजाना चाहिए। लेखक खुद सीधे सलमान के पास नहीं गए। उन्होंने कबीर खान को अप्रोच किया और फिर उन्होंने सलमान को फिल्म में कास्ट किया।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।