Aamir Khan से शादी को लेकर क्यों परेशान थे Kiran Rao के माता-पिता? बोलीं- 'उन्हें लगा कहीं मैं उनके आगे...'
Aamir Khan की दूसरी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब उन्होंने अभिनेता से शादी करने का फैसला किया था तब उनके माता-पिता को किस बात की चिंता सताने लगी थी। किरण ने बताया कि उन्हें आमिर में वो क्या चीज थी जो बहुत पसंद आई थी। जानिए उनके बारे में यहां।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी जिंदगी में दो बार शादियां कीं। उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता हैं और दूसरी किरण राव हैं। दो शादियों के बावजूद आज आमिर अकेले हैं। वह दोनों पत्नियों से अलग हो गए हैं।
रीना दत्ता से आमिर खान 2002 में अलग हुए और तीन साल बाद ही उन्होंने किरण राव से शादी की थी। मगर किरण से भी उनका रिश्ता नहीं चल पाया। 2021 में आमिर और किरण भी तलाक लेकर अलग हो गए। हालांकि, आमिर का अपनी दोनों पत्नियों से अच्छी बॉन्डिंग है।
आमिर-किरण की शादी से चिंतित थे माता-पिता
हाल ही में, किरण राव ने पूर्व पति आमिर खान के साथ अपनी शादी को लेकर बात की है। पेशे से डायरेक्टर किरण ने बताया कि जब उन्होंने आमिर से शादी करने का फैसला लिया, उस वक्त उनके माता-पिता का कैसा रिएक्शन था। एएनआई के साथ बातचीत में आमिर ने कहा-
यह उनके लिए एक सदमा था। वे दंग रह गए थे। उनकी नजर में मैं एक ऐसी इंसान थी जो बहुत कुछ करना चाहती थी और उन्हें चिंता थी कि आमिर की बड़ी पर्सनैलिटी के सामने कहीं मैं दब न जाऊं।
यह भी पढ़ें- 'करिश्मा आती तो रवीना...', दोनों हीरोइनों के झगड़े पर बोले Aamir Khan, 'अंदाज अपना अपना' के सेट पर था ये हाल
Photo Credit - Instagram
आमिर की ये खासियत किरण को है पसंद
किरण राव को भी आमिर की बड़ी पर्सनैलिटी के सामने दबाव महसूस हो रहा था, लेकिन अभिनेता ने उन्हें अपनी एक बात से उन्हें सुकून दिलाया। लापता लेडीज की डायरेक्टर ने बताया-
आमिर ने कभी मुझसे एक खास तरह की उम्मीद नहीं की। मैं जैसी हूं वैसा मुझे देखकर वह बहुत खुश रहे हैं और यह उनके बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक है। आमिर और मैं हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहेंगे।
आमिर-किरण अलग होने के बाद भी हैं साथ
आमिर खान और किरण राव ने पहली बार साथ में फिल्म लगान में काम किया था। आमिर के प्रोडक्शन में बनी कई फिल्मों में किरण बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर और डायरेक्टर काम कर चुकी हैं। आज भले अलग हो गए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी दोस्ती बरकरार रखी है और अपने बेटे आजाद का साथ में ख्याल रख रहे हैं। कुछ समय पहले दोनों ने बतौर निर्देशक और निर्माता एक-दूसरे के साथ लापता लेडीज में काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।