20 साल से Aamir Khan ने नहीं ली कोई Fees, फिर भी कैसे कमा रहे हैं करोड़ों रुपये, खुद किया खुलासा
एक ऐसा अभिनेता जिसने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं लेकिन उसने अपनी किसी भी फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली। यह अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) हैं। एक हालिया इंटरव्यू में मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बताया कि आखिर वह क्यों सैलरी नहीं लेते हैं और वह अपनी फिल्मों से कैसे पैसा कमाते हैं। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यादों की बारात फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) एक जाने-माने प्रोड्यूसर, लेखक और डायरेक्टर के पिता ताहिर हुसैन के बेटे हैं। पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए आमिर ने फिल्मों में अपनी पहचान हासिल की। वह बतौर अभिनेता और प्रोड्यूसर सफल हुए हैं।
आमिर खान को इंडस्ट्री में पांच दशक से ज्यादा का समय हो गया है। उन्होंने अपने करियर में कई सुपर-डुपर हिट और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। वह आज बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इतने स्टारडम और हिट फिल्मों के बावजूद अभिनेता पिछले 20 साल से फीस नहीं ले रहे हैं। जी हां, अभिनेता ने खुद खुलासा किया है कि वह 20 सालों से फिल्मों के लिए फीस नहीं ले रहे हैं।
बजट पर नहीं डालते फीस का बोझ
आमिर खान ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि वह फीस नहीं लेते हैं, लेकिन फिल्म के प्रॉफिट से शेयर लेकर कमाते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे यह (तारे जमीन पर) बहुत पसंद आया और मैं खूब रोया भी। मैं यह फिल्म बनाना चाहता था। मेरे पक्ष में जो बात सबसे ज्यादा काम करती है, वह यह है कि मैं अपनी फीस फिल्म के बजट पर नहीं डालता। देखिए मेरी फिल्में 10-20 करोड़ रुपये में बन जाती हैं और मेरी फिल्में वैसे भी इतना पैसा कमा सकती हैं।"
यह भी पढ़ें- 'मेरा दिल जोरों से धड़क रहा...' Aamir Khan ने बताया Junaid की Loveyapa के फ्लॉप होने पर कैसा था उनका रिएक्शन
Photo Credit - Instagram
प्रॉफिट शेयर से कमाते हैं पैसे
आमिर खान ने आगे कहा, "चूंकि मैं प्रॉफिट-शेयर मॉडल में पैसा कमाता हूं, इसलिए यह लगभग कलाकारों के पैसे कमाने के पुराने तरीके जैसा है। वे सड़कों पर प्रदर्शन करते थे और एक उलटी टोपी के साथ घूमकर दर्शकों से पैसे इकट्ठा करते थे। अगर उन्हें यह पसंद है तो वे जो भी उचित समझें दे सकते हैं और अगर उन्हें यह पसंद नहीं है तो वे चले जा सकते हैं। इसी तरह अगर मेरी फिल्म चलती है तो मैं कमाता हूं और अगर फिल्म नहीं चलती है, तो मैं नहीं कमाता। मैं सैलरी नहीं लेता हूं।"
आमिर खान ने बताया कि उनकी कमाई फिल्मों की सफलता पर आधारित होती है। उन्होंने कहा, "देखिए इस मॉडल पर काम करके मुझे अपनी पसंद की फिल्में करने की आजादी मिलती है। इसमें लागत का कोई बोझ नहीं है और बजट में उछाल नहीं आता है और फिर जमा किए गए पैसे को वापस पाने के लिए कोई शोरगुल और तनाव नहीं है। हमें बस 15-20 करोड़ रुपये कमाने हैं जो फिल्म बनाने में लगे हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।