Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitaare Zameen Par की शूटिंग के बीच Aamir Khan के ड्रीम प्रोजेक्ट पर अपडेट, किरदार पर भी दिया हिंट

    आमिर खान इन दिनों अपनी और बेटे जुनैद खान की फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता ने हाल ही में लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद डिप्रेशन में जाने की बात खुलासा किया था। अब एक्टर ने काफी वक्त के बाद अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि फिल्म में किन कलाकारों को कास्ट करेंगे एक्टर।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 23 Feb 2025 07:20 PM (IST)
    Hero Image
    ड्रीम प्रोजेक्ट और कास्ट को लेकर बोले एक्टर (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान पर्दे पर निभाए अपने किरदारों के लिए हमेशा याद किए जाते हैं। अभिनेता के निभाए रोल में दर्शकों को मनोरंजन के साथ मैसेज भी मिलता है। इन दिनों वो तारे जमीन पर के दूसरे पार्ट की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। मगर इस बीच अभिनेता काफी वक्त के बाद अपनी लंबे समय से मन में रही इच्छा का जिक्र किया। आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को बनाने पर अपडेट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "महाभारत बनाना मेरा सपना है"

    हाल ही में एक कॉन्फ्रेंस में आमिर ने अपना सपने के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्हें बच्चों से जुड़े बनाए जाने वाले कॉन्टेंट सबसे ज्यादा एक्साइट करते हैं। आमिर ने कहा, 'महाभारत बनाना मेरा सपना है, इसलिए शायद अब मैं उस सपने के बारे में सोच पाऊंगा। देखते हैं कि इसमें मेरा कोई किरदार होगा या नहीं।'

    Photo Credit- X

    उन्होंने बच्चों के कॉन्टेंट में अपनी दिलचस्पी पर बात करते हुए बोला, 'मेरा मानना है कि भारत में हम बच्चों से जुड़ा कॉन्टेंट कम बनाते हैं। आमतौर पर, हम लोग विदेश में बनने वाली चीजों को यहां पर डब कर देते हैं और रिलीज करते हैं। मैं बच्चों के बारे में कहानियां बनाना चाहता हूं।"

    ये भी पढ़ें- 'मैं दो-तीन हफ्ते के लिए...', फ्लॉप फिल्म के बाद कैसी होती है Aamir khan की हालत? एक्टर ने खोला राज

    एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर जिम्मेदारियां

    एक्टर ने आगे शेयर किया कि एक एक्टर के तौर पर वह एक बार में एक फिल्म करना पसंद करते हैं, लेकिन एक प्रोड्यूसर के तौर पर उनका टारगेट ज्यादा प्रोजेक्ट लेना रहता है। आमिर ने कहा, 'एक एक्टर के तौर पर मैं एक बार में एक ही फिल्म करता हूं और मैं इससे खुश हूं। मैं एक प्रोड्यूसर के तौर पर और भी फिल्में करने की कोशिश कर रहा हूं। अगले महीने मैं 60 साल का हो जाऊंगा और अगले 10 से 15 सालों तक मैं और काम करना चाहता हूं और नए टैलेंट को मौका देना चाहता हूं।'

    Photo Credit- X

    अभिनेता ने लापता लेडीज का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव जैसे कई न्यू फेस शामिल हैं। किरण राव के डायरेक्शन में बनी लापता लेडीज को आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन बैनर तले प्रोड्यूस किया था।

    आमिर खान का आगामी फिल्में

    आमिर खान की आगामी फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) है जो 2007 की हिट फिल्म तारे जमीन पर की सीक्वल है। इस फिल्म में आमिर खान ने दर्शील सफारी के टीचर की भूमिका निभाई थी। 18 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है जिसके लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। सितारे जमीन पर में आमिर खान लीड रोल निभा रहे हैं। वह फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। इसके अलावा जेनेलिया डीसूजा (Genelia DSouza) भी मूवी में अहम भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। सितारे जमीन पर को छोड़ आमिर लाहौर 1947 (Lahore 1947) का भी निर्माण कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- 'कांड होता है तो...', कंट्रोवर्सी के बीच Samay Raina ने शो में Tanmay Bhat से किया ऐसा सवाल