Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan को टॉर्चर करती थीं एक्स वाइफ Kiran Rao, सेट पर निकालती थीं भड़ास, टूट गया था एक्टर के सब्र का बांध

    Aamir Khan के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म धोबी घाट से उनकी दूसरी एक्स वाइफ किरण राव ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। इस फिल्म में आमिर खान ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। हाल ही में किरण राव ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। साथ ही बताया है कि उन्होंने आमिर को टॉर्चर किया था। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 11 Jan 2025 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    किरण राव ने आमिर खान को किया था टॉर्चर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लापता लेडीज से दुनियाभर में छाईं किरण राव (Kiran Rao) ने बतौर डायरेक्टर अपना करियर साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म धोबी घाट (Dhobi Ghat) से शुरू किया था। इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) ने लीड रोल प्ले किया था जो उनके पति भी हुआ करते थे। एक हालिया इंटरव्यू में डायरेक्टर ने रिवील किया है कि उन्होंने अपने एक्स हसबैंड को टॉर्चर किया था और उनसे कोई सलाह भी नहीं लेती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरण राव ने बताया कि धोबी घाट के दौरान वह बहुत परेशान हो गई थीं। चूंकि यह उनकी पहली फिल्म थी और कम बजट में बनी थी, ऐसे में वह पैनिक होने लगी थीं। इसके चलते वह अपना गुस्सा एक्स हसबैंड आमिर खान पर निकाल दिया करती थीं, जिसके चलते बाद में एक्टर का पारा चढ़ गया था। 

    आमिर को टॉर्चर करती थीं किरण राव 

    फिल्मफेयर संग बातचीत में किरण ने कहा, "यह बहुत ज्यादा परेशान करने वाली बात नहीं थी, लेकिन मैंने उन्हें थोड़ा टॉर्चर किया है। अगर वह कुछ सुझाव दे रहा होता तो मैं कहती, 'नहीं, नहीं, नहीं'। यह मेरी पहली फिल्म थी और मैं घबरा गई थी। सबसे पहले तो यह बहुत ही छोटे बजट की फिल्म थी और मुझे डर था कि मैं वह नहीं कर पाऊंगी जो मैं करना चाहती थी।"

    यह भी पढ़ें- Ira Khan ने पति के साथ शेयर किया खास वीडियो, र‍िश्‍तों का ज‍िक्र आते ही Aamir khan की आंखे हो गईं नम

    Aamir Khan with Ex Wife Kiran Rao - Instagram

    आमिर पर चिल्लाती थीं एक्स वाइफ

    किरण राव ने आगे बताया कि वह सेट पर आमिर से वैसा बर्ताव नहीं करती थीं जैसा वह बाकियों के साथ करती थीं। बकौल डायरेक्टर, "मैं सेट पर बाकी सभी के साथ बहुत शांत रहती थी, क्योंकि जाहिर है कि मैं किसी और पर चिल्ला नहीं सकती थी और मुझे ऐसा दिखना था कि मैं बाकी सभी के साथ क्या कर रही हूं। लेकिन आमिर के साथ, मैं झल्ला सकती थी क्योंकि वह मेरे पति हैं।"

    Aamir Khan with Ex Wife Kiran Rao - Instagram

    चढ़ गया था आमिर खान का पारा

    सेट पर अपने साथ हुए बर्ताव से एक बार आमिर खान के सब्र का बांध टूट गया था। किरण ने बताया कि एक बार आमिर ने उनसे अपने बर्ताव को बदलने की सलाह दी थी। लापता लेडीज की डायरेक्टर ने कहा, "एक समय के बाद पहले दिन या कुछ और के बाद उन्होंने कहा, 'सुनो मैं एक अभिनेता हूं, अभी मैं निर्माता या तुम्हारा पति नहीं हूं। मेरे साथ दूसरे अभिनेताओं की तरह बर्ताव करो। प्लीज मेरी सलाह लो, शांत रहो, मुझे अच्छे से समझाएं।' फिर मैंने कहा, 'ठीक है, माफ करें।"

    यह भी पढ़ें- Laapataa Ladies की Oscars 2025 में ऑफिशियल एंट्री पर आया Aamir Khan का रिएक्शन, एक्स वाइफ ने किया खुलासा