Aamir Khan की मन्नत...अगर बेटे जुनैद की फिल्म हुई सुपरहिट, एक्टर छोड़ देंगे अपनी सबसे गंदी आदत
आमिर खान के बेटे जुनैद ने महाराज फिल्म से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था। एक्टर अब बहुत जल्द थिएटर डेब्यू के लिए तैयार हैं। जुनैद और खुशी कपूर फिल्म लवयापा में साथ नजर आएंगे। वहीं जुनैद के पिता बेटे की अपकमिंग फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। आमिर खान ने फिल्म को हिट कराने के लिए मन्नत भी मांगी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान बहुत जल्द बोनी कपूर की लाडली खुशी कपूर के साथ डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म का नाम लवयापा है और ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये एक मॉडर्न जमाने की रोमांटिक फिल्म है जिसके लेटेस्ट सॉन्ग को हाल ही में रिलीज किया गया था। इस गाने को लव एंथम ऑफ द ईयर बताया जा रहा है। लवयापा के बीट्स और लिरिक्स पूरी तरह से युवाओं और Gen-Z का देखकर बनाए गए हैं।
आमिर खान ने मांगी है मन्नत
अब इस फिल्म की रिलीज को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने एक खास शर्त रखी है। आमिर खान ने कहा है कि अगर जुनैद की दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है तो वो स्मोकिंग करना छोड़ देंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान ने लवयापा की सफलता के लिए मन्नत मांगी है। हालांकि एक्टर की तरफ से इस बारे में कोई भी बयान नहीं आया है लेकिन जिस तरह से जुनैद के साथ वो फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं उसे देखकर ये साफ जाहिर हो रहा है कि वो फिल्म को लेकर कॉन्फिडेंट हैं।
यह भी पढ़ें: फैंस को बड़ा सरप्राइज देगी Junaid और Khushi स्टारर Loveyapa, मेकर्स ने ट्रेलर से पहले जोड़ा नया ट्विस्ट
क्या होगी लवयापा की कहानी
एएनआई से बातचीत में आमिर खान ने कहा कि उन्होंने फिल्म देख ली है और उन्हें वो काफी ज्यादा पसंद भी आई। आमिर ने बताया कि फिल्म की कहानी कुछ आजकल की लाइफ से जुड़ी हुई है जिस तरह से लोग फोन में घुसे रहते हैं, ऐसा ही कुछ मूवी में दिखाया गया है। टेक्नोलॉजी की वजह से लाइफ में जो बदलाव आए हैं उसे बहुत अच्छे से दिखाया गया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें खुशी कपूर में श्रीदेवी की झलक देखने को मिली। सभी एक्टर्स ने अच्छा काम किया है।
#WATCH | Mumbai: On 'Loveyapa', the upcoming film of his son Junaid Khan, actor Aamir Khan says, "I have watched the rough cut. I liked this film. It is very entertaining. The way our lives have turned out these days due to cellphones, and the interesting things that happen in… pic.twitter.com/YdgQTeljii
— ANI (@ANI) January 5, 2025
खुशी में दिखी श्रीदेवी की झलक - आमिर
आमिर ने आगे कहा, 'जब मैंने फिल्म देखी और खुशी को देखा तो मुझे लगा कि मैं श्रीदेवी को देख रहा हूं। उसकी एनर्जी काफी बढ़िया है और मैं श्रीदेवी का बहुत बड़ा फैन हूं।'लवयापा को लाल सिंह चड्ढा फेम अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म वैलेंटाइन वीक की शुरुआत में 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।