Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'करिश्मा आती तो रवीना...', दोनों हीरोइनों के झगड़े पर बोले Aamir Khan, 'अंदाज अपना अपना' के सेट पर था ये हाल

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 12:27 PM (IST)

    90 के दशक में रवीना टंडन (Raveena Tandon) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) अपनी कैट-फाइट के लिए खूब सुर्खियों में रहीं। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है लेकिन साथ में स्क्रीन शेयर करने के बावजूद सेट पर उनकी जरा भी नहीं बनती थी। हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) ने भी उनकी लड़ाई पर बात की है।

    Hero Image
    रवीना टंडन और करिश्मा कपूर की लड़ाई पर बोले आमिर खान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। चकाचौंध से भरे ग्लैमर वर्ल्ड में ऊपर-ऊपर तो सब अच्छा लगता है, लेकिन बिहाइंड द सीन की कहानी थोड़ी अलग होती है। 90 के दशक में ऐसी कई अभिनेत्रियां थीं जिन्होंने साथ में काम तो किया लेकिन सेट पर उनकी जरा भी नहीं बनी। रवीना टंडन और करिश्मा कपूर (Raveena Tandon and Karisma Kapoor Fight) की लड़ाई का किस्सा भी फिल्मी गलियारों में बहुत मशहूर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में आतिश और अंदाज अपना अपना जैसी फिल्मों में काम किया। सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की बॉन्डिंग जबरदस्त थी, लेकिन रियल लाइफ में उनके बीच अनबन थी। दोनों सेट पर एक-दूसरे से बात तक नहीं करती थीं। हाल ही में, आमिर खान ने भी करिश्मा-रवीना के झगड़े के बारे में बात की है। 

    करिश्मा-रवीना के झगड़े पर बोले आमिर खान

    अंदाज अपना अपना में करिश्मा और रवीना के साथ आमिर खान ने भी लीड रोल निभाया था। अभिनेता ने खुलासा किया है कि दोनों हीरोइनों के झगड़े के चलते शूटिंग के वक्त कितनी मुश्किल आई थी। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में आमिर ने बताया, "हमने बहुत अच्छा समय बिताया। साथ ही यह कहना होगा कि यह एक कठिन समय भी था क्योंकि मैं एकमात्र अभिनेता था जो समय पर आता था। करिश्मा आती थी तो रवीना चली जाती थीं। बहुत मुश्किल से वह फिल्म बनी थी।"

    यह भी पढ़ें- Salman Khan से क्यों चिढ़ते थे Aamir Khan? 'अंदाज अपना अपना' के सेट पर होती थी खूब लड़ाई

    photo credit - IMDb

    अंदाज अपना अपना की फ्लॉप पर नहीं हो रहा था यकीन

    आमिर खान ने आगे कहा था, "पता नहीं मुझे ये कहना चाहिए या नहीं। रवीना और करिश्मा के बीच अनबन चल रही थी। मैं सोचता था कि ये फिल्म कैसे खत्म होगी। एक साथ लोग शूट नहीं कर पा रहे थे लेकिन मुझे उस फिल्म पर पूरा भरोसा था। वो बहुत ही निराली और पागलपन भरी थी। उस समय सलमान और मैं अपने पीक पर थे, लेकिन फिल्म एक हफ्ते भी नहीं चली। मैं हैरान था, क्योंकि मुझे लगा था कि ये एक बेहतरीन फिल्म है लेकिन अब मुझे लगता है कि ये होम एंटरटेनमेंट की नंबर वन फिल्म है। हर पीढ़ी ने इसे देखा है, हर पीढ़ी इसे देखना चाहती है।"

    Photo Credit - YouTube

    मालूम हो कि अंदाज अपना अपना का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने की थी। भले ही यह फिल्म 1994 में हिट न हो पाई हो लेकिन आज यह क्लासिक कल्ट में गिनी जाती है।

    यह भी पढ़ें- महाकुंभ में Katrina Kaif का स्नान वीडियो बनाने वाले शख्स पर भड़कीं Raveena Tandon, कहा- 'यह वाहियात है'