Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar सलमान खान से पहले थिएटर में आ धमकेंगे Aamir Khan, 14 से 27 मार्च तक देख पाएंगे उनकी सुपरहिट फिल्में

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 06:43 PM (IST)

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने फिल्मी करियर में कई यादगार और सुपरहिट फिल्में दी हैं। 14 मार्च को मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपने 60वें जन्मदिन का जश्न मनाने जा रहे हैं। इस खास मौके पर सिनेमा प्रेमियों के लिए भी एक शानदार तोहफा तैयार किया गया है। दर्शकों को सिनेमाघरों में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।

    Hero Image
    आमिर खान के बर्थडे पर होगा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आमिर खान के अभिनय की तारीफ सिनेमा लवर्स हमेशा करते हैं। चार दशक के फिल्मी करियर में अभिनेता ने अलग-अलग किरदारों के जरिए लोगों के दिलों पर राज किया है। हिंदी सिनेमा में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। 14 मार्च का दिन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट और उनके फैंस के लिए स्पेशल होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इस दिन अभिनेता 60 साल के हो जाएंगे। बर्थडे के खास मौके पर फैंस को भी एक बड़ा तोहफा मिलेगा। खास बात है कि इसके जरिए दर्शकों को उनकी सुपरहिट फिल्मों को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।

    फिल्म फेस्टिवल का होगा आयोजन

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान के 60वें जन्मदिन के मौके पर पीवीआर-आईनॉक्स ने 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' नाम के फिल्म फेस्टिवल की घोषणा की है। बता दें कि इस फेस्टिवल को देशभर के पीवीआर थिएटर्स में आयोजित किया जाएगा। जहां दर्शकों को एक बार फिर आमिर की सुपरहिट फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by PVR Cinemas (@pvrcinemas_official)

    ये भी पढ़ें- 20 साल से Aamir Khan ने नहीं ली कोई Fees, फिर भी कैसे कमा रहे हैं करोड़ों रुपये, खुद किया खुलासा

    आमिर खान की ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। अब सिनेमा प्रेमियों के इस फिल्म फेस्टिवल के जरिए उनकी तमाम पॉपुलर फिल्मों को देखने का गोल्डन चांस दिया गया है। बता दें कि यह फेस्टिवल 14 मार्च से शुरू हो कर 27  मार्च तक चलेगा।

    आमिर खान की अपकमिंग फिल्म

    अभिनेता आमिर खान को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म सितारे जमीन के इस साल के आखिर तक रिलीज होने की संभावना है। बता दें कि यह उनकी 2007 की फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है। इसमें आमिर एक बार फिर लीड रोल में नजर आएंगे और इसकी कहानी 2018 की स्पैनिश फिल्म चैंपियंस पर आधारित है।

    Photo Credit- Instagram

    हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म का क्लाइमैक्स शूट किया जा चुका है और इसे क्रिसमस 2025 तक रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है।

    अभिनेता की हिट फिल्में 

    साल 1988 की फिल्म कयामत से कयामत तक के जरिए आमिर खान ने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी। हालांकि, उनकी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में दिल (1990), राजा हिंदुस्तानी (1996), लगान (2001), 3 इडियट्स (2009) का नाम शामिल किया जाता है।

    ये भी पढ़ें- 1 हिट के बाद इस हीरो ने लगाई फ्लॉप फिल्मों की झड़ी, फिर बॉलीवुड से हुआ गायब, आज मामा हैं सुपरस्टार

    comedy show banner