1 हिट के बाद इस हीरो ने लगाई फ्लॉप फिल्मों की झड़ी, फिर बॉलीवुड से हुआ गायब, आज मामा हैं सुपरस्टार
क्या आप एक ऐसे एक्टर के बारे में जानते हैं जिसने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया फिर बॉलीवुड में हिट डेब्यू किया लेकिन इसके बाद फ्लॉप फिल्मों की लाइन लग गई। इक्का-दुक्का हिट और फ्लॉप मूवीज के बाद इस एक्टर ने फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया। उनका करियर भले ही फ्लॉप रही लेकिन उनके मामा आज सुपरस्टार हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया का खेल भी बड़ा अजीब है। कोई फ्लॉप फिल्म से रातोंरात स्टार बन जाता है तो कोई हिट मूवी देने के बावजूद भी अपना सिक्का जमा नहीं पाता है। एक ऐसा ही हीरो बॉलीवुड में भी रहा जो पिछले 9 साल से गायब है। इस एक्टर ने करियर में 12 फिल्में भी दीं, जिसमें से सिर्फ एक हिट रही।
क्या आपको पता है कि हम किस अभिनेता के बारे में बात करें? नहीं तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये अभिनेता कौन हैं। ये अभिनेता हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के भांजे इमरान खान (Imran Khan)। एक और मामा आमिर 2000 करोड़ वाली फिल्म दंगल देकर सुपरस्टार बन गए, वहीं इमरान फिल्मों से गायब।
पहली फिल्म से चमकी इमरान खान की किस्मत
इमरान खान ने साल 2008 में फिल्म जाने तू या जाने ना (Jaane Tu Ya Jaane Na) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इससे पहले वह आमिर खान के चाइल्डहुड वर्जन में फिल्म कयामत से कयामत तक और जो जीता वही सिकंदर में काम कर चुके थे। हालांकि, जाने तू या जाने ना ने इमरान की किस्मत को चमका दिया था। इसके लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
फ्लॉप फिल्मों की लगाई झड़ी
फिल्म की सफलता को देखकर माना जा रहा था कि इमरान खान अब इंडस्ट्री के अगले सुपरस्टार होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जाने तू या जाने ना के बाद उन्हें कोई हिट फिल्म नसीब नहीं हुई। किडनैप और लक की असफलता के बाद उन्हें आई हेट लव स्टोरीज मिली जो बॉक्स ऑफिस पर एवरेज (बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक) रही। इसके बाद तीन और फिल्में आईं जो एवरेज ही रहीं।
यह भी पढ़ें- 'वह मुझे सेक्सी...', करण जौहर ने Imran Khan से करवाया टॉपलेस शूट, फिल्म के लिए बनाना चाहते थे ऐसी छवि
इमरान खान की फ्लॉप मूवीज
- किडनैप
- लक
- ब्रेक के बाद
- मट्रू की बिजली का मनडोला
- वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा
- गोरी तेरे प्यार में
- कट्टी बट्टी
इमरान खान की हिट फिल्में
- जाने तू या जाने ना - हिट
- आई हेट लव स्टोरीज - एवरेज
- डेली बेली - एवरेज
- मेरे ब्रदर की दुल्हन - सेमी हिट
- एक मैं और एक तू - एवरेज
एक दशक बाद करेंगे कमबैक?
इमरान खान की आखिरी फिल्म कंगना रनौत के साथ कट्टी-बट्टी थी। इसके बाद अभिनेता ने फिल्मों से किनारा कर लिया था। पिछले 9 साल से वह बड़े पर्दे से गायब हैं। पिछले साल ऐसी खबर आई थी कि शायद इमरान आमिर खान के निर्माण में बनने वाली एक रोम-कॉम से वापसी कर सकते हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।