Salman Khan की Sikandar रीमेक या ऑरिजिनल? डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने उठाया सच से पर्दा
सलमान खान इस बार की ईद को खास बनाने की तैयारी कर चुके हैं। एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में ईद के मौके पर दस्तक देगी। टीजर रिलजी होने के बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट को मूवी को लेकर डबल हो गई है। इन दिनों एक चर्चा यह भी चल रही है कि सिकंदर फिल्म रीमेक है। अब इसकी सच्चाई खुद डायरेक्टर ने बताई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में इन दिनों रीमेक फिल्मों का चलन खूब चल रहा है। जब भी किसी बिग स्टार की फिल्म रिलीज होने वाली होती है, तो हर कोई जानने के लिए बेसब्र हो जाता है कि यह ऑरिजिनल कहानी है या किसी की रीमेक है। इन दिनों सिकंदर फिल्म की चर्चा चल रही है। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म का टीजर देखने के बाद लोगों ने अंदाजा लगाया कि ये ऑरिजिनल स्टोरी नहीं है।
एआर मुरुगदास का नाम उन चुनिंदा डायरेक्टर की लिस्ट में शामिल है, जिनके काम को खूब सराहा जाता है। अब उन्होंने सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर फिल्म को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म से जुड़े एक बड़े सवाल का जवाब निर्देशक ने खुद दे दिया है।
सिकंदर रीमेक है या ऑरिजिनल?
एक्शन से भरपूर सलमान खान की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद चर्चा शुरू हुई कि यह एक रीमेक मूवी है। हालांकि, इस पर फिल्म के डायरेक्टर ने सफाई दी है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एआर मुरुगदास ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'सिकंदर एक तरह से पूरी मौलिक कहानी है। फिल्म का हर सीन और हर फ्रेम ऑथेंटिक तरीके से डिजाइन और फिल्माया गया है। इसके जरिए दर्शकों को एक नई ऑरिजिनल कहानी मिलेगी। यह किसी भी फिल्म की रीमेक बिल्कुल भी नहीं है।'
ये भी पढ़ें- Zohra Jabeen Out: रश्मिका मंदाना के लिए घुटनों पर गए Salman Khan, सिकंदर के गाने में लेकर आए अनोखा डांस स्टेप
Photo Credit- Instagram
सिकंदर में लीड रोल की भूमिका में सलमान और रश्मिका नजर आएंगे। इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। डायरेक्टर के बयान के बाद यह भी साफ हो गया है कि मूवी में एक ऑरिजिनल कहानी होगी, जो दर्शकों को कुछ नया दिखाने का वादा करती है।
कब रिलीज होगी सिकंदर फिल्म?
सलमान खान की फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों के लिए सिकंदर देखने का इंतजार करना बेहद मुश्किल काम हो गया है। रिलीज डेट के बारे में बात करें, तो मूवी को ईद 2025 के दिन सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। गौर करने की बात है कि बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों विक्की कौशल की छावा का राज चल रहा है। फिल्म ने अब तक भारत में 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके साथ ही, यह इस साल की रिलीज हुई पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
Photo Credit- Instagram
भाईजान के फैंस का क्रेज और एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखने के बाद कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
ये भी पढ़ें- लुट गए रे बाबा! Salman Khan ने ढीली कर दी मेकर्स की जेब, Sikandar के लिए ली इतनी मोटी फीस, जानकर लगेगा झटका?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।