Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फिल्म में सब कुछ गलत...', Javed Akhtar इसलिए नहीं चाहते थे Aamir Khan करें 'लगान' और 'रंग दे बसंती'

    लगान फिल्म आमिर खान (Aamir Khan) के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में उन्होंने एक किसान की भूमिका निभाई थी। हालांकि जाने-माने स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर (javed Akhtar) नहीं चाहते थे कि अभिनेता लगान या फिर रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में काम करें। हाल ही में आमिर ने इसकी वजह का खुलासा किया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 09 Mar 2025 04:35 PM (IST)
    Hero Image
    जावेद अख्तर ने आमिर से लगान और रंग दे बसंती करने से किया था मना। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान 60 साल के होने वाले हैं। उनके 60वें जन्मदिन के मौके पर पीवीआर आईनॉक्स ने उनके लिए एक स्पेशल फिल्म फेस्टिवल की अनाउंसमेंट की है जिसका टाइटल है आमिर खान: सिनेमा का जादूगर। हाल ही में, फिल्म फेस्टिवल का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहां आमिर खान के साथ जावेद अख्तर भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म फेस्टिवल में आमिर खान की बेहतरीन फिल्मों को सेलिब्रेट किया जाएगा, जिनमें लगान और रंग दे बसंती जैसी फिल्में भी हैं। हालांकि, क्या आपको पता है कि आमिर को इन फिल्मों से करने के लिए जावेद ने मना किया था। जावेद ने ऐसा क्यों कहा था, इसका कारण सामने आया है।

    आमिर को लगान में नहीं देखना चाहते थे जावेद अख्तर

    फिल्म फेस्टिवल के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आमिर खान ने बताया कि क्यों जावेद ने उन्हें लगान न करने की सलाह दी थी। मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता ने कहा, "जावेद साब ने मुझसे लगान न करने के लिए कहा। उनका कहना था, 'यह क्या कर रहे हो? इस फिल्म में सब कुछ गलत है। हीरो धोती में कैसे हो सकता है? तुम धोती पहन रहे हो। हीरो यहां पीरियड स्टोरी में नहीं हो सकता है।' मैं उनकी बात पर विश्वास कर लिया और फिर भी ऐसा किया।"

    यह भी पढ़ें- 20 साल से Aamir Khan ने नहीं ली कोई Fees, फिर भी कैसे कमा रहे हैं करोड़ों रुपये, खुद किया खुलासा

    Aamir Khan

    Photo Credit - IMDb

    रंग दे बसंती करने से भी किया था मना

    सिर्फ लगान ही नहीं, जावेद अख्तर ने आमिर को उनकी हिट फिल्म रंग दे बसंती करने से भी मना किया था। इस बारे में अभिनेता ने कहा, "क्लाईमेक्स में हीरो ही नहीं है। बिना हीरो के कैसे होगी। मेन हीरो कोई भी रेंड रोल निभा रहा है लेकिन मैं हमेशा फिल्म को बड़ा बनाना चाहता हूं। मेरे लिए मुझसे या दूसरे सितारों से ज्यादा फिल्म जरूरी है। इसलिए मैंने वो सब किया जो एक फिल्म के लिए जरूरी है।"

    Rang De Basanti

    Photo Credit - IMDb

    ब्लॉकबस्टर रहीं लगान और रंग दे बसंती

    राकेश ओमप्रकाश के निर्देशन में बनी रंग दे बसंती 2006 की हिट फिल्म रही जिसमें शरमन जोशी, अतुल कुलकर्णी, कुणाल कपूर, सिद्धार्थ और सोहा जैसे सितारे लीड रोल में थे। वहीं, 2001 में रिलीज हुई लगान को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।

    यह भी पढ़ें- 'करिश्मा आती तो रवीना...', दोनों हीरोइनों के झगड़े पर बोले Aamir Khan, 'अंदाज अपना अपना' के सेट पर था ये हाल